20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 जुलाई से फिर चलेगी हमसफर एक्सप्रेस, कई ट्रेनों में बदलाव, देखें शेड्यूल

इन ट्रेनों के फेरे बढ़े, श्रीमाता वैष्णोदवी कटरा की यात्रा होगी आसान, 9 अगस्त को रवाना होगी गौरव दर्शन

2 min read
Google source verification
irctc_railway_new_train_express.jpg

भोपाल. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक बार फिर से हमसफर एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने सहित कई ट्रेन के फेरों में बदलाव किया है। जिससे कई प्रदेश को रेल यात्रियों (Rail Passengers) को फायदा होगा। रेल मंडल भोपाल ने 20 जुलाई से उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 19669/19670 है को पिर से शुरू करने का फैसला किया है।

इस ट्रेन से मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा मिलेगा। ट्रेन का स्टोपेज मावली जंक्शन, रतलाम के चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर दिया गया है। जिससे इन स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई से हर बुधवार को उदयपुर सिटी से चलेगी।

वही बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 20845/20846 है इस ट्रेन को भी दोबारा से शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है, वही गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से बीकानेर से चलेगी। इस ट्रेन के आने जाने के समय, रूट, स्टोपेज, कोच पोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किरंदुल-विशाखापटनम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18551-18552 स्पेशल एक्सप्रेस को 15 जुलाई से खत्म कर दिया गया अब इस ट्रेन को पैसेंजर स्पेशल कर दिया जाएगा। इस स्पेशल एक्सप्रेस का दर्जा खत्म होने के कारण इसका नंबर भी बदल दिया गया है। अब पैसेंजर स्पेशल को नया नंबर 08551 और 08552 दिया गया है। यह ट्रेन को किरंदुल से विशाखापटनम के बीच सभी 48 स्टेशनों पर स्टोपेज दिया गया है। इस ट्रेन में सामान्य टिकट की दर 115 रुपये, स्लीपर 115 रुपये और तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का किराया 585 रुपये है, जो यात्रियों को यात्रा करने में किफायती पड़ता है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेन में अतरिक्त कोच लगाए हैं। इनमें डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदवी कटरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12919 में 18 जुलाई से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। वही वापसी में श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12920 में 20 जुलाई से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। एक अन्य गाड़ी बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22975 में 21 जुलाई तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
इसके साथ ही दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12853 में भी 16 जुलाई को एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

गौरव ट्रेन 9 अगस्त से चलेगी
आईआरसीटीसी अब यात्रियों को और अधिक सुविधा देते हुए साउथ इंडिया टूर करवाने के लिए भारत गौरव ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन 9 अगस्त को रवाना होगी। यह रेल यात्रा कुल 13 दिनों की होगी। इसमें रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजौर, कांचीपुरम, हैदराबाद, महाबलीपुरम और श्रीसेलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) के महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन और स्मारकों का भ्रमण कराएगी। इस ट्रेन को ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी,मथुरा, आगरा और नागपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। साउथ इंडिया टूर में ट्रेन से लगभग 7000 किमी की यात्रा पूरी की जाएगी।