
पति से जिद करके लिया स्मार्ट फोन, प्रेमी से करने लगी चैटिंग, रंगे हाथों पकड़ाई, फिर जाने क्या हुआ पति से फोन लेकर प्रेमी चैटिंग
रायसेन. एक पत्नी स्मार्ट फोन के लिए अपने पति से जिद पर अड़ गई, मजबूर होकर पति को स्मार्ट फोन दिलाना पड़ा, लेकिन स्मार्ट फोन दिलाते ही पति अपनी पत्नी को देखकर हैरान रह गया, वह दिनभर फोन से ही चिपकी रहती थी, जब उसे शक हुआ तो उसने चुपके से चेक किया तो वह भी देखकर दंग रह गया, क्योंकि उसकी पत्नी उसी फोन से अपने प्रेमी से चैटिंग करती थी, ये मामला यही नहीं निपटा, इस मामले में पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद भी हुआ और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था, अंत में ये मामला परिवार परामर्श समिति के पास पहुंचा, जहां से समझा कर इस मामले को शांत किया और फिर से पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने लगे।
ये मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है, दरअसल शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने पति से स्मार्ट फोन दिलाने की जिद पकड़ ली, उसकी जिद के आगे पति को मजबूरन फोन दिलाना पड़ा। फोन मिलते ही पत्नी की पुराने प्रेमी से चैटिंग और बातें शुरू हो गईं। दिन भर पत्नी के फोन पर चिपके रहने से पति को शक हुआ। उसने पड़ताल की तो पत्नी के फोन पर उसके प्रेमी से हुई चैटिंग पकड़ा गई। जिससे पति बिफर गया।
जब यह मामला परिवार परामर्श समिति के समक्ष पहुंचा तो मामले में लंबी काउंसलिंग और समझाइश के बाद पत्नी ने अपनी गलती मानी और कान पकड़ कर माफी मांगी। साथ ही आगे से ऐसी गलती न दोहराने का वचन दिया। पति ने भी उसकी गलती को माफ किया और भविष्य में कभी एक बात के लिए उसे ताना न मारने का वादा किया। दोनों के विवाद को शांत कर पति-पत्नी की एक साथ भेजा गया।
परिवार परामर्श समिति के समक्ष मंगलवार को बैठक में 13 प्रकरण रखे गए, जिसमें से 6 निराकृत हुए, शेष में आगामी तारीख दी गई है। बैठक में कैलाश श्रीवास्तव, काउंसलर चेतन राय व अनीता राजपूत, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद, आरक्षक लोकेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।
Updated on:
19 Jul 2023 10:22 am
Published on:
19 Jul 2023 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
