
भोपाल. मैं टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' में एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हूं जो हकलाती है लेकिन गाना बहुत अच्छा गाती है। इसके लिए मैंने एक महीने तक प्रेक्टिस की थी। पिछले सीजन में करीब 12 से 15 घंटे तक शूटिंग की, इस दरमियान हकलाना मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका था। यह कहना है टीवी की लीड एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह का। वे शुक्रवार को सीरियल के प्रमोशन के लिए भोपाल आई थीं।
उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन लगा तो अंदर डर भी था कि शूटिंग दोबारा शुरू कैसे कर पाएंगे लेकिन मुझे मेरे को-एक्टर, एक्ट्रेस ने हिम्मत दी और उनको देखकर इंस्पायर होकर मैं फिर से सेट पर आई। मैंने थिएटर बिल्कुल भी नहीं किया है, लेकिन इस सीरियल से पहले मैंने एक रीजनल लैंग्वेज के सीरियल में सात आठ महीने काम किया था जिसमें कैमरे को फेस करना सीख गई थी। मेरे पापा मल्टीनेशनल कंपनी में हैं। मेरी मां भी अब एक्टिंग कर रही हैं। परिवार में किसी भी सदस्य का एक्टिंग या इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है।
एक्ट्रेस ना बनती तो पाइलेट होती
यदि मैं एक्ट्रेस ना होती तो मैं पायलट होती क्योंकि मुझे बचपन से ही एयरफोर्स में जाने की इच्छा थी। मैं पुलिस ऑफिसर का रोल निभाना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सभी के लिए काफी बुरा दौर रहा, जिसमें रोजगार की समस्या हमने देखी मैंने अपने जीवन के पलों को इंजॉय किया क्योंकि हम इतने बिजी रहते हैं कि परिवार को वक्त भी नहीं दे पाते हैं, इसलिए लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ दिन इंजॉय किए।
कोविड-19 के बाद शूटिंग में काफी बदलाव आया है, पहले जहां एक मेकअप के पाउच से हमारा काम हो जाता था, वहीं अब इतनी बड़ी ट्रे होती है जिसमें डिस्इंफेक्टेड वाइप्स, सैनिटाइजर से लेकर ज्यादातर चीजें डिस्इंफेक्टेड आइटम की होती हैं। किसी की जरा सी भी तबीयत खराब लगती है तो शूटिंग रोक दी जाती है। कोरोना काल में तनाव को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि हर पांचवां व्यक्ति मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझता है और अभी कोविड की वजह से कइयों की मेंटल हेल्थ डिस्टर्ब हुई है।
Published on:
09 Oct 2021 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
