20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HelpLine : किसी का लड़की से बात करने का है मन तो किसी को ब्वॉयफ्रेंड पर धोखे का शक

उमंग हेल्पलाइन में 15 दिन में आए 3500 कॉल...

3 min read
Google source verification
किसी का लड़की से बात करने का है मन तो किसी को ब्वॉयफ्रेंड पर धोखे का शक

किसी का लड़की से बात करने का है मन तो किसी को ब्वॉयफ्रेंड पर धोखे का शक

सीहोर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 10 से 19 साल तक के किशोरों के लिए पढ़ाई से हटकर व्यक्तिगत समस्याएं सुलझाने के लिए उमंग किशोर हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। यह राज्य स्तरीय हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक किशोरों की समस्याएं सुलझा रहा है।

शिक्षा विभाग की ओर से उमंग हेल्पलाइन के लिए टोल फ्री नंबर 14425 जारी किया गया। जिसके बाद से इस हेल्प लाइन के माध्यम से करीब 3500 किशोर अपनी समस्याओं को पिछले 15 दिनों में साझा कर चुके हैं।

इसमें कई ऐसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं, जिनके बारे में सुनकर हेल्पलाइन की काउंसलर हक्की बक्की रह जातीं हैं। ऐसी ही एक समस्या जबलपुर निवासी एक छात्र की भी सामने आई, जिसके बारे में सुनकर अधिकारी भी चौंके बिना नहीं रह सके।

अजब गजब समस्या:
दरअसल जबलपुर से हेल्प लाइन में आए इस फोन पर छात्र की ओर से काउंसलर से कहा गया कि ' मैडम, मेरी क्लास में एक लड़की है, मेरा मन बार बार उसे देखने को करता है। लेकिन अब तो स्कूल भी नहीं लग रह है,जिसके चलते मैं उसे देख भी नहीं सकता। ऐसे में मेरा पढ़ाई में फोकस नहीं हो पा रहा है, कृपया समाधान करें।

इस पर छात्र को समझाते हुए काउंसलर ने कहा कि अभी आपको कॅरियर बनाने और अच्छे नंबर लाने के लिएपढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, यदि आप अच्छे अंक नहीं लाए तो लड़की भी आप पर फोकस नहीं करेगी।

वहीं काउंसलर के अनुसार हेल्पलाइन में मुख्य रूप से तीन तरह की समस्याएं ज्यादा सामने आ रही हैं, इनमें शारीरिक परिवर्तन, मानसिक और रिलेशन से संबंधित कॉल शामिल हैं।

कुछ खास सवाल ये भी...

वहीं जबलपुर की ही एक छात्रा ने काउंसलर से समस्या निराकरण के लिए बात करते हुए कहा कि मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से रिलेशन को लेकर परेशान हूं। वह अन्य शहर चला गया है। ऐसे में मुझे लगता है कि वो मुझे धोखा दे रहा है।

इस सवाल पर काउंसलर ने छात्रा से कहा कि अभी आपकी उम्र पढ़ाई की है। आपको अपना कॅरियर बनाना है। अत: आपको इन बातों से दूर रहना चाहिए,जिससे आप पढ़ाई पर फोकस कर सकें।

- सतना से एक छात्र का कहना था कि मेरे चेहरे पर मुहांसे हो रहे हैं, आप दवाई बताएं।

इस पर काउंसलर ने कहा कि इस उम्र में चेहरे पर मुहांसे आना आम बात है, लेकिन आप खान पान का ध्यान रखें और ब्यूटी या स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें।

- वहीं अपने शरीर से जुड़ी समस्या के बारे में खंडवा के एक छात्र ने प्रश्न पूछा उसने कहा कि मेरा कद नहीं बढ़ रहा है, जिसके कारण में हीनभावना महसूस करता हूं।

इस पर काउंसलर ने सलाह देते हुए कहा कि अभी आप परीक्षा पर फोकस करें। यदि आप आपने कॅरियर में उंचा मुकाम पा लेंगे तो कद कोई मायने नहीं रखता। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व सुनील गावस्कर सभी का कद छोटा है।

- वहीं भोपाल से एक छात्रा ने कॉल कर कहा कि मुझे बहुत गुस्सा आता है। इस कारण में अपनी छोटी बहन की पिटाई कर देती हूं। कैसे कंट्रोल करुं।

इस पर काउंसलर ने जवाब देते हुए कहा कि जब गुस्सा आता है तो दो मिनट के लिए चुपचाप बैठ जाएं। आंखें बंद कर लंबी सांस लें, साथ ही हर रोज 20 मिनट ध्यान व योगा करें।


वहीं जीवन कौशल शिक्षा उमंग के अधिकारियों के अनुसार यह राज्य स्तरीय निशुल्क हेल्पलाइन है। इसके द्वारा किशोर स्कूली बच्चों के शारीरिक,मानसिक और कॅरियर संबंधी सवालोंं के जवाब दिए जा रहे हैं।