
इस मुस्लिम IAS अफसर ने की मोहन भागवत की तारीफ, बोले- 'आपके महान विचारों को सलाम'
भोपाल. पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और उसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्रीके साथ ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए चर्चा में आए मध्य प्रदेश के IAS अफसर नियाज खान एक बार फिर अपनी ओर से किये गए एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार आईएएस नियाज खान संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हालही में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान की तारीफ करते हुए भागवत के विचारों को महान बताया है।
आईएएस नियाज खान ने मोहन भागवत द्वारा ज्ञानवापी मामले पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुअ अंग्रजी में एक ट्वीट किया, जिसे हम आपको हिंदी में बता रहे हैं। आईएएस ने लिखा- 'मैं आपके महान विचारों को सलाम करता हूं आदरणीय मोहन भागवत साहब। सभी भारतीयों के जीन एक जैसे हैं और हमारे पूर्वज एक जैसे हैं। हर किसी को अपने तरीके से पूजा करने की आजादी है। सबसे बड़ी बात ये है कि, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच प्रेम पनपना चाहिए, हम सब एक हैं।'
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत के बयान की तारीफ
अपने ट्विटर हैंडल के जरिये संघ प्रमुख की बातों से खासा प्रभावित नजर आ रहे नियाज खान ने भागवत की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि, वह उनके उच्च विचारों को सलाम करते हैं। दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में ज्ञानवापी मस्जिद पर छिड़े विवाद को लेकर नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, 'हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना? वो भी एक पूजा है। जिन्होंने वो पूजा अपनाई, वो मुसलमान बाहर से संबंध नहीं रखते...।' इसी बात से प्रभावित होकर नियाज खान ने मोहन भागवत की तारीफ की है।
पहले भी संघ की तारीफ कर चुके हैं नियाज खान
आपको बता दें कि, ये पहला मौका नहीं जब नियाज खान ने संघ प्रमुख की तारीफ की हो। इससे पहले 29 अप्रैल को भी नियाज खान ने संघ प्रमुख द्वारा अमरावती के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान का समर्थन करते हुए सराहा था। मोहन भागवत ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, 'हिंसा से किसी को कोई फायदा नहीं होता। जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वो अंतिम दिन गिन रहा है। हमें सदैव अहिंसक और शांतिप्रिय रहना चाहिए। इसके लिए सभी समुदायों को साथ लाना और मानवता की रक्षा करना जरूरी है।' इसपर प्रतिक्रिया देते हुए नियाज खान ने ट्वीट किया था, 'मैं मोहन भागवत जी से सहमत हूं, उनका हर शब्द सत्य है।'
क्या आप सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं? करें ये उपाय
Published on:
04 Jun 2022 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
