भोपाल। आईएएस सर्विस मीट का दूसरा दिन बेहद अलग अंदाज में रहा। दिन में जहां आईएएस पति-पत्नी ने मिलकर पकवान बनाए, तो शाम को आईएएस ने शोले का ड्रामा भोपाली अंदाज में पेश किया।
गब्बर बने सेवानिवृत्त आईएएस दिलीप मेहरा नोटबंदी को लेकर बोले- 'अरे ओ सांभा, एटीएम पर कितने आदमी थे। इस पर सांभा बने आईएएस संदीप यादव बोले- दो सरकार। इस पर दिलीप बोले- बस दो, फिर भी नोट नहीं निकाल पाए। इस ड्रामे के अलावा आईएएस का डांस खास रहा।
सख्त मिजाज आईएएस राधेश्याम जुलानिया भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए। वहीं, तेजस्वनी नायक और स्वाति मीणा भी खूब थिरके। इंदौर कलेक्टर पी नरहरि और उनकी पत्नी ने भी खूब डांस किया। इसी तरह आईएएस शिल्पा गुप्ता भी नाची। तीन दर्जन से यादा आईएएस ने डांस फ्लोर पर अपना हुनर दिखाया। ऑरेंज टीम दूसरे दिन विजेता रही।
किरण गोपाल ने गाया- हम्मा-हम्मा
आईएएस अपनी आवाज का जादू दिखाने में भी खूब आगे रहे। आईएएस किरण गोपाल ने हम्मा-हम्मा गाया, तो श्रीमन शुक्ला ने गाया- बदन पर सितारे लपेटे हुए...।
दिन में पकवान
दिन में कुकिंग प्रतियोगिता में एसीएस पीके दास की पत्नी संयोगिता दास ने किंग प्रॉन पुलाव बनाया। मिस्टर दास ने पाइन एपल रायता बनाया जो ईस्टर्न उड़ीसा की खास डिश है। मिर्च का सालन आईएएस निवेदिता निधि ने बनाया।