17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉवरफुल रहे आईएएस सुलेमान को भेजा लूप लाइन में भेजा सरकार ने

- आईएएस मिश्रा और राजौरा पर जताया भरोसा- देर शाम एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले

less than 1 minute read
Google source verification
IAS

vallabh bhawan

भोपाल। राज्य सरकार ने शनिवार देर शाम एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए। इनमें शिवराज सरकार में पॉवरफुल रहे मो. सुलेमान का कद कम किया गया है। लम्बे समय तक पीडब्ल्यूडी, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी संभाले सुलेमान को योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राजेश राजौरा को कृषि के साथ उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन का विभाग का अतिरिक्त प्रभार देकर भरोसा जताया है। राजौरा भाजपा सरकार में पॉवरफुल थे। एसएन मिश्रा पर भी सरकार ने भरोसा जताया है। मिश्रा को गृह जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है।

इन अफसरों की बदली जिम्मेदारी -
मो. सुलेमान को पीएस पीडब्ल्यूडी, उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन से योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, कुटीर, ग्रामोद्योग एवं प्रवासी भारतीय
एसएन मिश्रा को पीएस अनुसूचित जाति कल्याण से गृह और अनुसूचित जाति कल्याण
मलय श्रीवास्तव - पीएस गृह परिवहन, जेल - पीडब्ल्यूडी, एमडी सड़क विकास निगम (जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार)
अनिरुद्ध मुखर्जी को पीएस योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, एमडी राज्य कृषि उद्योग विकास निगम (खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार)
सुखवीर सिंह को एमडी मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से सचिव ऊर्जा तथा एमडी मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी
पवन शर्मा को सचिव मानव अधिकार आयोग से आयुक्त नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर
निशांत बरबड़े को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सचिव मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
शशि भूषण सिंह को संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर से उप सचिव मंत्रालय
अनुराग चौधरी को कलेक्टर सिंगरौली से एमडी मप्र ऊर्जा विकास निगम
बीएस चौधरी कोलसानी को कलेक्टर कटनी से कलेक्टर सिंगरौली
डॉ. पंकज जैन को सीईओ जिला पंचायत विदिशा से कलेक्टर कटनी
अशोक कुमार चौहान को अपर कलेक्टर शिवपुरी से अपर आयुक्त चंबल
पल्लवी जैन गोविल को पीएस स्वास्थ्य के साथ मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार।