
भोपाल। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इससे पहले दोपहर दो बजे रिजल्ट आने की उम्मीद थी, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते रिजल्ट नहीं जारी किया जा सका। बाद में इसे 8 बजे जारी किए जाने की खबर सामने आई, हालांकि उससे पहले ही रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के 8 सेंटर्स पर ये परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। कुछ ही देर में सेंटर आधारित रिजल्ट भी जारी हो जाएगा।
आपको एक बार फिर से बता दें कि आज दो रिजल्ट घोषित हुए हैं। इसमें कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) और फाइनल्स का रिजल्ट जारी हुआ है। सीए के फाइनल्स एक्जाम का आयोजन नवंबर 2017 में हुआ था और सीपीटी दिसंबर में हुई थी। रिजल्ट देखने के लिए आप icaiexam.icai.org या caresults.icai.org या icai.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक कम से कम 55 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लाने वाले और फाइनल एक्जाम में अधिकतम 50वीं रैंक वाले छात्रों की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
मध्यप्रदेश के 8 परीक्षा केंद्रों सहित देश भर के 346 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1.28 लाख परीक्षार्थियों ने फाइनल की परीक्षा दी थी। सीपीटी में बैठने वाले प्रतिभागियों की संख्या 63,035 थी।
आप एसएमएस से भी पा सकते हैं अपना रिजल्ट
एसएमएस से फाइनल एग्जाम रिजल्ट पाने के लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और पहले CAFNL टाइप करें और उसके बाद फाइनल एग्जामिनेशन रोल नंबर का छह अंक लिखकर 58888 पर मेसेज करें। उदाहरण के तौर पर अगर आपका रोल नंबर 123456 है तो CAFNL 123456 लिखकर मेसेज भेजें।
वहीं सीपीटी के रिजल्ट पाने के लिए अपने मैसेज बॉक्स में पहले CACPT टाइप करें और उसके बाद फाइनल एग्जामिनेशन रोल नंबर का छह अंक लिखकर 58888 पर मेसेज करें। उदाहरण के तौर पर यदि आपका रोल नंबर 123456 है तो CACPT 123456 लिखकर मेसेज भेजें।
Published on:
17 Jan 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
