2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवारा कुत्तों से परेशान तो 155304 करें शिकायत

भोपाल. आवारा श्वानों से संबंधित शिकायत नगर निगम के कॉल सेंटर नंबर 155304 पर कर सकते हैं। नगर निगम ने ये नंबर जारी किए। यहां प्राप्त कॉल को संबंधित क्षेत्र के डॉग स्क्वायड प्रभारी के पास भेजा जाएगा, जिससे तुरंत कार्रवाई हो सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
a762594c-4d18-4cc6-bb6c-8553b1673390.jpg


भोपाल. आवारा श्वानों से संबंधित शिकायत नगर निगम के कॉल सेंटर नंबर 155304 पर कर सकते हैं। नगर निगम ने ये नंबर जारी किए। यहां प्राप्त कॉल को संबंधित क्षेत्र के डॉग स्क्वायड प्रभारी के पास भेजा जाएगा, जिससे तुरंत कार्रवाई हो सकेगी।
निगम द्वारा शहर के रहवासी क्षेत्रों से आवारा श्वानों को पकडऩे की कार्यवाई भी लगातार जारी है। डॉग स्क्वाड ने विभिन्न क्षेत्रों से शनिवार को 52 श्वानों को पकड़ा। निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए के निर्देशों के परिपालन में निगम के डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा शनिवार को मीनाल रेसीडेंसी, अयोध्या बायपास एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन कार्यवाही करते हुए 52 आवारा श्वानों को पकड़ा। आवारा श्वानों को पकडऩे की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। शनिवार को डॉग स्क्वाड के द्वारा मीनाल कालोनी में आवारा श्वानों को पकडऩे की कार्यवाही के दौरान स्थानीय पेट लवर्स के द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा किया गया जिस पर निगम अमले द्वारा थाने में जाकर एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने हेतु आवेदन दिया। नगर निगम भोपाल ने आम नागरिकों से डॉग स्क्वाड का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि शहर के किसी भी क्षेत्र में आवारा श्वानों से संबंधित शिकायत नगर निगम के कॉल सेंटर नंबर 155304 अथवा डॉग स्क्वाड को करें।