17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष के हो रहे हैं तो इस सप्ताह ही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं

भोपाल.आप एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र में प्रवेश कर रहे हैं तो वोटर लिस्ट में इसी सप्ताह अपना नाम जुड़वा लें। वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए 29 अक्टूबर से काम शुरू होगा जो 28 नवंबर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को होगा। इसपर एक माह तक […]

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Sabha Election Digital Voter ID

Lok Sabha Election Digital Voter ID

भोपाल.
आप एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र में प्रवेश कर रहे हैं तो वोटर लिस्ट में इसी सप्ताह अपना नाम जुड़वा लें। वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए 29 अक्टूबर से काम शुरू होगा जो 28 नवंबर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को होगा। इसपर एक माह तक सुझाव- आपत्ति की प्रक्रिया होगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा।
पुनरीक्षण के संबंध में 9 नवंबर, 10 नवम्बर, 16 नवंबर व 17 नवम्बर को विशेष कैम्प भी आयोजित होंगे। यहां सुझाव आपत्ति के साथ वोटर लिस्ट अपडेटेशन कराया जा सकेगा। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। नए मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं दी गई है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाईन के टोल फ्री नं.- 1950 में कार्यालयीन समय पर कॉल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।