
भोपाल/ कोरोना वायरस महामारी नें देश दुनिया में तहलका मचा दिया है। देश में बढ़ती कोरोना की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। हालांकि सावधानी बरती जाए तो कोरोना आपका कुछ नहीं बीगाड़ सकता, इसलिए ही सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। लेकिन जरूरत के सामान की दुकानें जैसे राशन आदि खुल रही हैं। पर लोगों का सामान लेना एक चिंता का विषय है कि कैसे खुद को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी के संपर्क में आए सामान खरीदा जाए। जिसके लिए लोग दस्ताने यानी कि ग्लव्स पहन रहे हैं।
लोग खुद को संक्रमण से दूर रखने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। रबड़ के दस्ताने से लेकर बर्तन धोने वाले दस्ताने और तो और पॉलीथिन वाले दस्ताने सभी तरह के दस्ताने लोग यूज कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है दस्ताने आपको कीटाणुओं से मदद करते हैं कि नहीं, अगर आपके मन में ग्लव्स को लेकर किसी प्रकार का भ्रम है। तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। आइए के बारे में जानें 4 जरूरी बातें
हाथों से ज्यादा ग्लव्स पर चिपकते हैं किटाणु, जानें कैसे
दरअसल, ग्लव्स हमारी स्किन की तरह पतले होते हैं, तो अगर आप दस्ताने पहनकर किसी दूषित सतह को छूते हैं और फिर उससे किसी दूसरी चीज को छूते हैं तो यह आपके नंगे हाथों की तरह ही किटाणुओं को फैलाने की संभावना रखते हैं। डॉक्टर्स के अनुसार ग्लव्स और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। क्योंकि वायरस के गुण अलग-अलग सतहों पर अलग-अलग होते हैं। वहीं अगर आप ग्लव्स को तुरंत नहीं धो सकते, हाथों को धो सकते हैं।
कीटाणुओं और वायरस के फैलने का खतरा बढ़ाता है ग्लव्स
अगर आप ग्लव्स पहनते हैं तो आप बार-बार हाथ नहीं धो पाएंगे और फिर आप अगर एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं तो ऐसे में कीटाणुओं और वायरस के फैलने का खतरा और भी बढ़ जाता है। वहीं अगर आप नंगे हाथों काम कर रहे हैं तो इससे आपको बीच में हैंड सौनिटाइजर का उपयोग कर कीठाणुओं को मारा जा सकता है। इसलिए सब्जी, राशन या कोई भी सामान खरीदते समय ध्यान रखें इन चीजों का।
शॉपिंग या सामान खरीदते समय पहने हैं ग्लव्स तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपके ग्लव्स पहने हैं तो इस बात का ध्यान रखें की उसे बहुत सावधानी पूर्वक निकालें। कहीं ऐसा ना हो कि आपके गलत तरीके से ग्लव्स निकालने पर आप आस-पास की चीजों को दूषित कर दें। इसलिए ग्लव्स को उतारने के लिए आप सबसे पहले उसे अपनी कलाई के पास से पकड़ें और हल्का सा अंदर की तरफ करते हुए अपने हाथ से बाहर की ओर खींचें। ऐसा करने से ग्लव्स उल्टा होकर बड़ी आसानी से निकल जाएगा। उसके बाद उस ग्लव्स को कहीं रखें नहीं बल्कि दूसरे हाथ में पहने हुए ग्लव्स से पकड़े रहें। इसी तरह अपने दूसरे हाथ के ग्लव्स को भी निकाले और उसे तुरंत डस्टबीन में डाल दें। इसके अलावा ग्लव्स उतारने के बाद अपने हाथों को धोना न भूलें फिर चाहे आपने उन्हें सही से क्यों न उतारा हो।
Updated on:
17 Apr 2020 03:38 pm
Published on:
17 Apr 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
