16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिए गए निर्देश…लापरवाही से गाड़ी चलाई तो 3 महीने के लिए सस्पेंड होगा ‘लाइसेंस’

MP News: जिला सडक़ संरक्षा समितियों (डीआरएससी) की बैठक में सडक़ हादसों के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने यह निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका और AI Image)

(फोटो सोर्स: पत्रिका और AI Image)

MP News: अब लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर वाहन चालकों का तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। सडक़ दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार यह निणर्य लिया है। इसके लिए मापदंड निर्धारित कर रेड स्पॉट और हॉट स्पॉट चिह्नित किए जा रहे हैं। ये ऐसे स्थान होंगे,जहां सडक़ दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। जिला सडक़ संरक्षा समितियों (डीआरएससी) की बैठक में सडक़ हादसों के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने यह निर्देश दिए हैं। कलेक्टर को रोड सेफ्टी प्लान बनाने के लिए भी कहा गया है।

बनाए जाएंगे अलग-अलग स्पॉट

वर्ष 2024 में राजधानी में सडक़ दुर्घटनाओं में 235 लोगों की मौत हुई थी। 2900 सडक़ दुर्घटनाओं में इतने ही लोग घायल हुए। ये हादसे रेड स्पॉट और हाट स्पॉट में हुए।

ये भी पढ़ें: मेट्रो की 'ओरेंज लाइन' के लिए 200 से ज्यादा घरों-दुकानों में चलेगा बुलडोजर !

16 ब्लैक स्पॉट

राजधानी में वर्ष 2023 में 14 ब्लैक स्पॉट थे, जो अब 16 हो गए हैं। ब्लैक स्पॉट वह होते हैं जहां सडक़ में आधा किमी के क्षेत्र में एक वर्ष में पांच गंभीर दुर्घटनाएं हुई हों या 10 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई हो।

शहर के ब्लैक स्पॉट

जोन-1 के ब्लैकस्पॉट्स- 11 क्वार्टर, व्यापमं चौराहा, 1250 चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा, तरुण पुष्कर।

जोन-2 के ब्लैक स्पॉट्स- गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी, रत्नागिरी तिराहा, कोर्ट चौराहा, पर्यावास भवन, ऑशिमा मॉल तिराहा, समरधा ब्रिज, 11 मिल, बागसेवनिया चौराहा।

जोन-3, 4 के ब्लैक स्पॉटस- करोंद सडक़, खजूरी सडक़, निशातपुरा।

2023-24 में निलंबित लाइसेंस

ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2023 में 265 वाहन चालकों और वर्ष 2024 में जनवरी से सितंबर तक 204 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित किए।