23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 मिनट पहले इंदौर पहुंचना चाहते हैं, तो ये रूट चुनें

1362 करोड़ में बनेगा 41 किमी भोपाल बायपास रिंग रोड, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, इंदौर जाने वालों को 25 किमी की दूरी होगी कम- मंडीदीप से फंदा तक नई बन रही दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के ट्रांसपोर्ट की राह होगी आसान, लोकल ट्रांसपोर्ट को मिलेगी रफ्तार

2 min read
Google source verification
25 मिनट पहले इंदौर पहुंचना चाहते हैं, तो ये रूट चुनें

25 मिनट पहले इंदौर पहुंचना चाहते हैं, तो ये रूट चुनें

भोपाल. राजधानी से औबेदुल्लागंज होते हुए इंदौर जाने के लिए भोपाल बायपास रिंग रोड के बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी लागत 1362 करोड़ रुपए आएगी, ये मंडीदीप से लेकर फंदा तक बनाया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 41 किमी होगी। मप्र सड़क विकास निगम इस रोड को बनाएगा। इसके बनने से भोपाल, औबेदुल्लागंज होते हुए इंदौर जाने वाले वाहनों को 25 किमी की दूरी कम हो जाएगी। वहीं दो दर्जन ई कॉलोनियों को ट्रांसपोर्ट की राहत मिलेगी।

जिला प्रशासन ने शुरू किया जमीन का अधिग्रहण

इस बायपास के लिए जिला प्रशासन के अफसरों ने हुजूर तहसील के जाटखेड़ी में 19 खसरों में कुल 3. 411 हेक्टेयर जमीन और ग्राम खोकरिया के 24 खसरों में 4.780 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। इसके लिए हुजूर तहसील से सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन की दर से दो गुना मुआवजा लोगों को दिया जाएगा। हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा के अनुसार जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।
भोपाल शहर में नहीं आना होगा

इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इस रोड के बनने से भोपाल को औद्योगिक केन्द्र तथा लाॅजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने में मदद मिल सकेगी। इस नये रिंग रोड के बनने के बाद मंडीदीप से औबेदुल्लागंज होते हुए सीहोर रोड तक सीधा मार्ग बन जाएगा। लोगों को भोपाल शहर में अंदर नहीं आना पड़ेगा। देवास होते हुए इंदौर की दूरी भी कम समय में पूरी होगी।

15 साल के लिए, 2981 करोड़ का भुगतान

मप्र सड़क विकास निगम के अफसरों के अनुसार इस बायपास की लागत 1362 है। लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी से इसका 15 साल के लिए करार किया है। ठेका शर्त के अनुसार मेंटेनेंस को लेकर छह-छह माह में पंद्रह साल तक कुल 2981 करोड़ रुपए का भुगतान ठेकेदार को किया जाएगा। इसमें जो टोल लगेंगे वे मप्र सड़क विकास निगम के होंगे।
48 करोड़ में बनेगा 11 मील से बंगरसिया फोर लेन
इसी प्रकार 11 मील से बंगरसिया फोर लेन 6 किमी सड़क का काम भी जल्द शुरू होगा। इस रोड के बनने से बंगरसिया रोड पर कटी कॉलोनी, सरकारी प्रॉजेक्ट को सुगम यातायात उपलब्ध होगा। इस रोड पर वन विभाग की प्रदेश की बड़ी नर्सरी और एक गोल्फ का मैदान भी प्रस्तावित है। हालांकि गोल्फ मैदान को स्वीकृति नहीं मिली है। इसका बजट 48 करोड़ है।a