26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम का सरप्राइज देख सलमान खान बोले- मेरी नंगी फोटो मत दिखाना, जैकलीन ने यूं दिया रिएक्शन

iifa 2020 को सलमान खान होस्ट करेंगे।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Feb 04, 2020

सीएम का सरप्राइज देख सलमान खान बोले- मेरी नंगी फोटो मत दिखाना, जैकलीन ने यूं दिया रिएक्शन

सीएम का सरप्राइज देख सलमान खान बोले- मेरी नंगी फोटो मत दिखाना, जैकलीन ने यूं दिया रिएक्शन

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मौजूदगी में आइफा 2020 की औपाचारिक घोषणा की गई। इस दौरान सलमान खान ने अपने इंदौर से जुड़ी अपने बचपन की यादें साझा की। सीएम कमलनाथ ने सलमान खान को एक सरप्राइज दिया।

मेरी फोटो मत दिखाना
भोपाल पहुंचे सलमान खान को सीएम कमलनाथ ने सरप्राइज के रूप में एक फोटो कोलाज गिफ्ट किया। इस दौरान सलमान खान ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे भाई ने मेरे बचपन की फोटो यहां भेजी है पर मेरा निवेदन है कि इसमें एक बिना कपड़ों की फोटो है। कृपया वो फोटो मत दिखाना। सलमान ने कोलाज देखने के बाद कहा कि आखिऱकार मेरी नंगी फोटो लगा ही दी। इस दौरान कमलनाथ ने भी सलमान को एक फोटो दिखाई जिसे देखकर सलमान खान हंसने लगे। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस गौर से सलमान के फोटो का कोलाज देखती रहीं।

टिकट खरीदा तो कंगाल हो जाऊंगा
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने आईफा 2020 का पहला टिकट खरीदा। टिकट खरीदने के बाद कमलनाथ ने कहा- इसका मतलब है कि सभी को टिकट खरीदना है। इस पर सलमान ने कहा कि मेरा परिवार इतना बड़ा है कि मैं सबके लिए टिकट खरीदूंगा तो कंगाल हो जाऊंगा। आइफा में जितना कमाऊंगा उतना मध्यप्रदेश में ही देकर जाऊंगा। बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ है।

मुंबई वाले हो गए हैं
सीएम कमलनाथ ने कहा कि सलमान खान आजकल मुंबई वाले हो गए हैं। जबकि ये मध्यप्रदेश के हैं। मैं तो इनसे कई बार कह चुका हूं कि मध्यप्रदेश में भी रूचि दिखाई। इस पर सलमान खान हंसने लगे।

इंदौर में होगा आईफा का आयोजन
बता दें कि आईफा 2020 का आयोजन आईफा 27, 28 और 29 मार्च को होगा। एक आयोजन भोपाल होगा जबकि बाकि आयोजन इंदौर में होगा। अवॉर्ड समारोह में 400 से अधिक फिल्म कलाकार शामिल हो सकते हैं।