
IIFA Awards 2020 cancel
भोपाल। पिछले एक माह से अधिक समय से चल रही आईफा अवाॅर्ड्स की तैयारी को विराम लग गया। आईफा अवाॅर्ड्स ( IIFA Awards 2020 ) कैंसिल होने का कारण काेराेनावायरस को माना जा रहा है। काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए आईफा अवाॅर्ड्स कैंसिल करने का फैसला आज लिया गया है। आप को बता दें कि इंदाैर में 27 से 29 मार्च काे आईफा अवाॅर्ड्स का आयोजन किया जाना था। अंतिम निर्णय के लिए आज भोपाल आई आईफा की टीम फैसला लिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही आईफा की टीम ने मुंबई में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर अवाॅर्ड के लिए नाॅमिनेशन्स, हाेस्ट और परफाॅमर्स की लिस्ट जारी की थी।
बड़े आयाेजनाें रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी
देश में काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयाेजनाें काे रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी की है। इस लिए कायस लगाए जा रहे थे कि आईफा अवाॅर्ड्स भी एक बड़े आयोजन में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक आज टीम ने 27 मार्च को होने वाले आईफा अवाॅर्ड्स स्थागित किया है। इस कार्यक्रम के स्थागित होने से सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठना पडेगा। क्योकि सरकार ने इस आयोजन में आने वाले बॉलीबुड के अभिनेता और अभिनेत्री और मेहमानों के लिए इंदौर के लगभग सभी बड़े हाेटल्स बुक किए थे। बताया जा रहा है कि आईफा अवाॅर्ड्स कार्यक्रम के लिए इंदौर के अलग अलग होटलों में लगभग 6 हजार रूम बुक किए गए थे। आईफा अवाॅर्ड्स स्थागित होने से होटलों में बुकिंग आदि कैसिंल हो जाएगी।और सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मई तक बढ़ाने पर हो रहा विचार
27 से 29 मार्च को होने वाला आईफा अवाॅर्ड्स स्थागित होने के बाद कायश लगाए जा रहें है कि इसे मई माह में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आईफा टीम आयाेजन काे मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।
3 हजार से ज्यादा टैक्सियां बुक थी
आईफा अवाॅर्ड्स में आने वाले मेहमानों के लिए 3 हजार से ज्यादा टैक्सियां बुक की गई थी। मेहमानों को उज्जैन, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर का भ्रमण कराया जाना तय किया गया था।, इसके लिए भी बड़ी संख्या में टैक्सी और लग्जरी बसों को भी बुक कराया गया था।
Updated on:
06 Mar 2020 01:26 pm
Published on:
06 Mar 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
