
इंटर्नशिप के बाद छात्रों को प्री प्लेसमेंट मिलेगा
भोपाल. युवाओं को नौकरी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। इंटर्नशिप के बाद छात्रों को प्री प्लेसमेंट मिलेगा। इसके लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आइटी) बाकायदा अनुबंध करने जा रहा है। अपने स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलवाने के लिए यह कवायद की जा रही है।
इस अनुबंध के तहत अगर कोई कंपनी संस्थान के स्टूडेंट को नौकरी या इंटर्नशिप पर रखेगा तो ट्रिपल आइटी उस कंपनी को नवीनतम तकनीकियों से युक्त मैन पॉवर विकसित करने में मदद करेगा। इससे युवाओं के लिए जॉब और नए अवसर के रास्ते खुल रहे हैं।
इस समय भारत के अलग-अलग राज्यों की विभिन्न कंपनियों में स्टूडेंट््स इंटर्नशिप कर रहे हैं। इसमें फ्लिपकार्ट, पिपली टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी बेंगलुरु, इंन्फोसिस, टाटा ग्रुप की टीसीएस, कॉग्निजेंट और कैपजेमिनी जैसी कंपनियां शामिल हैं। छात्रों को सबसे ज्यादा प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक में मिल रहा है।
ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो.आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार ट्रिपल आइटी भोपाल प्रदेश के उद्योगों को नवीनतम तकनीकियों से जोडऩे में अपनी विशेष भूमिका अदा करेगा। साथ-साथ प्रदेश के उद्योगों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित कर देश के विकास में अपनी विशेष भूमिका अदा करने के लिए संकल्पित है। इससे स्टूडेंट को प्लेसमेंट में मदद मिलेगी।
ट्रिपल आइटी में करीब 700 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। संस्थान ने इस साल सीटें बढ़ाकर 375 पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें फोर्थ ईयर के करीब 150 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो कि विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। इनमें से 70 फीसदी स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी मिला है।
छात्रों को इंटरनेशनल लेवल पर मिलेगा लाभ
संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस नए अनुबंध से छात्र-छात्राओं ने लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी प्लेसमेंट के रास्ते खुलेंगे। इसके लिए पांच अगस्त को एक इंडस्ट्री मीटअप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भोपाल और मंडीदीप के उद्योगपति और अन्य स्टेट के कुछ स्टार्टअप संचालकों को आमंत्रित किया गया है।
इंटर्नशिप के बाद मिली जॉब
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग फोर्थ ईयर की छात्रा दिशा ओझा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ फ्लिपकार्ट कंपनी में इंटर्नशिप की। दिन में पढ़ाई करती और रात में इंटर्नशिप। दिशा ने बताया कि शुरू में मैनेज करना थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन अब मुझे इसी कंपनी में जॉब मिल गई है। मैं बहुत खुश हूं, स्टूडेंट की लाइफ में इंटर्नशिप पढ़ाई का अहम हिस्सा होता है। संस्थान की ओर से बहुत सपोर्ट मिला।
ट्रिपल आइटी में फोर्थ इयर की छात्रा मिष्टी सिंघल इस समय पिपली टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी बेंगलुरु में इंटर्नशिप कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे शाम छह बजे तक इंटर्नशिप और रात में पढ़ाई करती हैं। थोड़ी मेहनत जरूर हैं, लेकिन यह जिंदगी का अहम हिस्सा है। कंपनियों के साथ अनुबंध से स्टूडेंट को काफी फायदा होता है। हमें नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता।
स्टूडेंट, संस्थान और कंपनी को होंगे लाभ
1. स्टूडेंट को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
2. युवाओं को मिलेंगे अच्छे जॉब।
3- संस्थान की विश्वसनीयता बढ़ेगी।
4. कंपनियों को तकनीकी पॉवर देगा ट्रिपल आइटी।
5. कंपनी को स्पेशलिस्ट कर्मचारी के साथ नई तकनीक का भी लाभ मिलेगा।
Published on:
31 Jul 2023 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
