
Illegal collection
Illegal recovery: मध्यप्रदेश में परिवहन चौकियां भले ही बंद हो गई हों, लेकिन अवैध वसूली जारी है। पूर्व परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। उधर, ट्रक ऑनर्स ऐसोसिएशन ने भी सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर अवैध वसूली रोकने का आग्रह किया है।
खुरई से भाजपा विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ध्यानाकर्षण सूचना में कहा था कि परिवहन चैकपोस्ट एक जुलाई से बंद हैं, लेकिन विभाग द्वारा शासन के निर्णय के विरुद्ध जाकर चैक पॉइंट के नाम पर अवैध वसूली शुरू कर दी गई है। उन्होंने अपने क्षेत्र का जिक्र कर कहा था कि यहां एमपी और यूपी सीमा पर स्थित मालथौन (अटा) चैकपोस्ट की पुरानी व्यवस्था को स्थाई रूप से चैकिंग पॉइंट बना दिया गया है। वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों को अवैध वसूली कर परेशान किया जा रहा है।
सिंह ने आठ दिसबर की घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि अवैध वसूली से डरकर भाग रहा एक ट्रक पलट गया। दुघर्टना होते-होते बची। ट्रक अपनी गति से जा रहा था कि अचानक चैक पॉइंट पर बिना ड्रेस में स्टाफ द्वारा बैरिकेड लगा दिए गए और ट्रक पलट गया।
ड्राइवर ने बिखरे सामान पर तेल डालकर गुस्सा प्रकट करने का प्रयास किया गया। घटना के बाद ट्रक ड्रायवरों, मार्ग से जा रहे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक और नागरिकों ने चक्काजाम किया। सिंह के अनुसार इस पॉइंट पर जाम, विवाद से आमजन परेशान हैं।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाली ने पत्र लिखकर सीएम से आग्रह किया है कि प्रदेश के परिवहन चैक पॉइंट पर हो रही अवैध वसूली रोकी जाए। इससे सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
गठजोड़: परिवहन घोटाले उजागर होने में अवैध वसूली और अफसरों-नेताओं का गठजोड़ सामने आ रहा है। सौरभ शर्मा के यहां छापे के बाद गठजोड़ उजागर हुआ। हालांकि अभी सुई सौरभ के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
Published on:
30 Dec 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
