
नरेल शंकरी स्थित सुख सागर कॉलोनी फेस-1 में दिया अवैध कनेक्शन
वहीं कुछ लोग नगर निगम के कर्मचारियों से मिलीभगत कर चोरी छिपे नर्मदा जल ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अयोध्या बायपास की नरेल शंकरी स्थित सुख सागर कॉलोनी फेस-1 में सामने आया है। इस कॉलोनी में करीब 45 मकान हैं। एक व्यक्ति निगम के कर्मचारियों से साठगांठ कर रातों-रात, चोरी-छिपे कॉलोनी के पीछे बसी झुग्गी बस्ती से अवैध तौर पर कनेक्शन करा लिया।
सिंगल कनेक्शन देने से लोगों को मना किया
स्थानीय रहवासी कॉलीनी में बनाए जा रहे खाटू श्याम मंदिर के लिए नर्मदा जल के लिए नल कनेक्शन लेने के लिए राशि जमा करने पहुंचे तो नगर निगम कार्यालय में बताया गया कि कॉलोनी में सिंगल नहीं दिया जाएगा। यहां बल्क कनेक्शन देने का प्रावधान है। आपको बल्क कनेक्शन के लिए आवेदन देना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर कॉलोनी के ही एक घर में नगर निगम के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर चोरी छिपे कनेक्शन दे दिया। कॉलोनी के अन्य रहवासियों का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा बीते चार साल से नर्मदा जल का उपयोग किया जा रहा है। इसको लेकर कॉलोनी के रहवासियों ने अवैध तौर पर मिलीभगत कर नर्मदा जल का कनेक्शन लेने वाले उक्त व्यक्ति के साथ ही नल कनेक्शन देने वाले निगम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सैकड़ों कॉलोनी नर्मदा जल से वंचित हैं
राजधानी भोपाल वर्षों पहले से नर्मदा जल की सप्लाई शुरू होने के बाद भी सैकड़ों कॉलोनियों में रह रहे लोगों को नर्मदा जल नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह नगर निगम द्वारा बल्क में कनेक्शन देना है। रहवासियों का कहना है कि हम लोग पैसा जमा करने को तैयार हैं फिर भी कनेक्शन नहीं दे रहे हैं।
Published on:
17 Jan 2024 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
