टीआई कैलारस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गड्ढा मोहल्ले में अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी, आरोपी मुन्नी खां, कमलेश खां, सलीम खां पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण व रॉ-मटेरियल जब्त किया है। विदित हो कैलारस पुलिस ने बुधवार को भी अशोक गली से पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी। यहां से बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण व रॉ-मटेरियल जब्त किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।