
मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया
भोपाल. एमपी में मानसून लगातार मेहरबान है। प्रदेशभर में अभी भी कई जगहों पर बरसात हो रही है। जून माह की विदाई भी झमाझम बरसात के साथ हुई। ग्वालियर चंबल इलाका तो पूरी तरह तरबतर हुआ। ग्वालियर के साथ ही भिंड, दतिया, मुरैना, शिवपुरी और श्योपुर में जबर्दस्त बारिश हुई। ग्वालियर में बारिश का करीब 7 दशक का रिकार्ड टूटा। अगले चार दिनों तक प्रदेश में जोरदार बरसात की संभावना है और मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।
ग्वालियर में 30 जून को 112.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। ये सात दशक में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का नया रिकार्ड है। यहां सन 1952 में 27 जून को 188.5 मिमी दर्ज की जा चुकी है और यह रिकॉर्ड अब तक कायम है। शुक्रवार को हुई बारिश से 10 साल का यानी 2013 का 24 घंटे के यहां जून माह में कुल 187.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने 4 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को तो ग्वालियर के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह इलाके में भारी बरसात हो सकती है। विभाग ने ग्वालियर के साथ ही दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है यानि यहां यलो अलर्ट है। जबकि श्योपुर में अति भारी बरसात की संभावना है यानि यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी उप्र में ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय था जिसके कारण ग्वालियर के उत्तरी भाग पर मानसून सक्रिय रहा। उत्तरी इलाके में सिस्टम के सक्रिय रहने पर ग्वालियर में खासी बरसात होती है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हवा के चक्रवात से बने सिस्टम का असर 4 जुलाई तक रहेगा जिसके कारण ग्वालियर इलाके में मध्यम बारिश जारी रहेगी।
Published on:
01 Jul 2023 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
