
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस खेल बिगाड़ने जा रहा है। अचानक बदले मौसम से कई जिलों भारी बारिश और कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है। एमपी में बीते दिनों से ही तेज हवाएं चल रही रही थी। लेकिन मंगलवार को हुई तेज बारिश के साथ-साथ आंधी भी चली। वहीं अगले तीन दिन फिर आंधी-पानी और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं।
एमपी में अगले दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में तेज हवा,बारिश और ओले गिरने की संभावना है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हवाओं के साथ नमी भी आ रही है। जिसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है। वहीं 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का अनुमान है जिसके कारण फिर बारिश हो सकती है।इंदौर, ग्वालियर,नर्मदापुरम,शहडोल,रीवा,उज्जैन और भोपाल संभाग के लगभग 21 जिलों बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
भोपाल में गिरे पेड़
भोपाल में करीब 3:30 बजे से ही तेज हवाएं चलने लगी, उसके बाद देखते ही देखते तेज आंधी तूफान भी शुरू हो गया। इसके चलते शहर भर में पेड़, पोस्टर, होर्डिंग नीचे गिरे। नई पीएचक्यू बिल्डिंग के सामने तेज आंधी के कारण पेड़ गिर गया। जिससे दोनो तरफ का यातायत बाधित हुआ। वहीं बीजेपी ऑफिस के सामने लगा गेट भी तेज हवाओं के कारण गिर गया। पूरे शहर भर का यही हाल है।
Updated on:
27 Feb 2024 08:46 pm
Published on:
27 Feb 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
