
शिकायतों को बता सकते हैं विद्यार्थी
भोपाल। कॉलेज की हर समस्या का अब एक ही इलाज है। अपने कालेज से जुड़ी समस्याओं या शिकायतों को स्टूडेंट अब सीधे उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर खुद ही दर्ज करा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग के इस पोर्टल पर शिकायत करने पर तुरंत एक्शन होगा। विद्यार्थी यहां हर तरह की समस्याओं या शिकायतों को बता सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन, संबंधित व्यक्ति या प्रिंसीपल उनके खिलाफ बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं कर सके, इसके लिए उनका नाम गोपनीय भी रखा जाएगा। प्रदेशभर के सभी कालेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट को उच्च शिक्षा विभाग ने यह बड़ी सहूलियत दी है। इधर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय बीयू में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है।
अधिकारियों ने स्टूडेंट को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल के बारे में जानकारी देकर इसका लाभ उठने की भी बात कही है। अधिकारियों के अनुसार कालेज की बेहतरी के संबंध में या यहां फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिये भी विद्यार्थी अपने सुझाव यहां दे सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित समस्या हो या रिजल्ट को लेकर भी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकेगी। इससे प्रदेश के सभी सरकारी कालेजों में पढ़ने वाले करीब 18 लाख विद्यार्थियों की समस्याएं दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं पोर्टल में विद्यार्थी अपने कालेजों में होने वाले अच्छे या उल्लेखनीय कार्यों को भी दर्ज करा सकेंगे। इस प्रकार यह पोर्टल उच्च शिक्षा विभाग और स्टूडेंट के बीच कालेज की प्रगति के लिए पुल का कार्य करेगा।
इधर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय बीयू में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। यहां विनय श्रीवास्तव को प्रभारी परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. गौरतलब है कि प्रदेशभर में कई जगह परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रोफेसर पदस्थ हैं। प्रदेश के विवि बिना परीक्षा नियंत्रक के ही कार्य कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक नहीं होने से परीक्षाओं से लेकर रिजल्ट तक में गड़बड़ी की बात सामने आ है।
Published on:
13 Mar 2022 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
