26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात घाटों पर बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन,40 से अधिक कुंड

गुरुवार से गणेश प्रतिमाओं की विदाई शुरू हो जाएगी। वर्ष 2019 में खटलापुरा घाट पर विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए इस बार ज्यादा इंतजाम हैं। ।

less than 1 minute read
Google source verification
ganesh-visarjan-.jpg

ganesh visarjan

भोपाल. गुरुवार से गणेश प्रतिमाओं की विदाई शुरू हो जाएगी। वर्ष 2019 में खटलापुरा घाट पर विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए इस बार ज्यादा इंतजाम हैं। प्रतिमाएं नगर निगम के कर्मचारी ही विसर्जित करेंगे। वे इनका जेसीबी के जरिए बड़े घाट, रानी कमलापति, खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में विर्सजन करेंगे। हथाईखेड़ा, शाहपुरा घाट समेत अन्य घाटों पर 50 से 100 मीटर दूर रस्सी बांधी गई है। इसके आगे कोई जा नहीं पाएगा। पूजन सामग्री अलग से एकत्र होगी। इसकी खाद बनेगी।
12 पोकलेन, 16 क्रेन लगायीं
गणेश विसर्जन के लिए 12 पोकलेन, 16 क्रेन सहित 50 वाहनों को लगाया गया है। झील संरक्षण समेत निगम और प्रशासन के 300 से अधिकारी कर्मचारी भी लगाए हैं।
बड़ी मूर्तियों के लिए तीन घाट
छोटी प्रतिमाओं के लिए जेसीबी और तीन फीट से बड़ी प्रतिमाओं के लिए क्रेन से विसर्जन कराया जाएगा। 15 फीट तक की प्रतिमाओं का विसर्जन 200 फीट तक की क्रेन से होगा। बड़ी प्रतिमाओं की संख्या 250 से ज्यादा है। इसके लिए तीन घाट तय किए हैं। वहीं छोटी की 60 से 70 हजार प्रतिमाएं रहेंगी।
परिवहन शाखा को सौंपा काम
इस बार पोकलेन, क्रेन व अन्य वाहनों को लगाने का जिम्मा झील प्रकोष्ठ से लेकर परिवहन शाखा को दिया गया है। झील प्रकोष्ठ ने 3500 रुपए प्रतिघंटा की दर से काम दिया था। यहां 2200 रुपए प्रतिघंटा की दर से मशीनरी लगवाई गई।
कई जगह कुंड भी बनाए
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विसर्जन कुंड बनाए हैं। जैसे लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, भवानी चौक, पीर गेट मंदिर, नादरा बस स्टैंड, पांच नंबर स्टाप पेट्रोल पंप के पास, शाहपुरा चौराहा झील, सर्व-धर्म चौराहा, आशिमा माल, अवधपुरी चौराहा, आनंद नगर चौराहा, अयोध्या बायपास, मिनाल चौराहा और प्रभात चौराहा समेत 40 से अधिक स्थानों पर विसर्जन कुंड की व्यवस्था रहेगी।