
भोपाल. जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर मझौली- देवराग्राम स्टेशनों के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण का काम शुरू किया गया है। इसके तहत देवराग्राम एवं मझौली स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य होना है। इसलिए कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
ये ट्रेन रहेगी निरस्त
- 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 28 अगस्त, 1 एवं 4 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त, 2 एवं 7 सितंबरको निरस्त रहेगी।
- 0302 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 28 अगस्त एवं 4 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 1 एवं 8 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल 1 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 2 सितंबर को 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर चलाई जाएगी।
- 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेसस्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय
जंक्शन-धनबाद होकर गन्तव्य को जाएंगी।
वही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से प्रारंभ होने/ गुजरने वाली कुछ गाड़ियों में स्थायी रूप से कुछ कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में 02185 हबीबगंज- रीवा एक्सप्रेस में 29 अगस्त से और 02186 रीवा-हबीबगंज एक्सप्रेस में 30 अगस्त से एक एसी-3 श्रेणी का कोच स्थायी रूप से जुड़ने लगेगा।
इसके बाद ट्रेन में एक एसी-3 श्रेणी कोच स्थायी रूप से जुड़ जाने से यह गाड़ी 24 डिब्बों के साथ चलेगी। इसी प्रकार 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 27 अगस्त से तथा 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस में 28 अगस्त से 1 शयनयान श्रेणी एवं 2 सामान्य श्रेणी कोच स्थायी रूप से जुड़ने लगेंगे। इस प्रकार यह गाड़ी 20 डिब्बे के साथ चलने लगेगी।
साथ ही साथ 02198 जबलपुर कोयम्बटूर एक्सप्रेस में 27 अगस्त से तथा 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर एक्सप्रेस में 30 अगस्त से 1 एसी-2, 1 स्लीपर एवं 2 सामान्य श्रेणी कोच स्थायी रूप से जुड़ने लगेंगे। इस प्रकार यह गाड़ी 21 डिब्बे के साथ चलने लगेगी। रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें।
Published on:
28 Aug 2021 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
