27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Metro: जुलाई में खत्‍म होगा इंतजार, पटरियों पर आएगी इंदौर मेट्रो

इंदौर में एक बार फिर मेट्रो प्रोजेक्ट की रफ्तार तेजी हो गई है। मेट्रो प्रोजेक्ट का लगातार निरीक्षण हो रहा है। यदि काम की रफ्तार ऐसी ही तेजी से चली तो आने वाले पांच माह में, यानी जुलाई में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Feb 20, 2024

indoremetrotesting1.jpg

सात महीने बाद शहरवासी इंदौर में मेट्रो के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। जुलाई में गांधी नगर से टीसीएस तक बने सुपर कॉरिडोर स्टेशन नहर 3 तक 5.9 किलोमीटर के प्रायरिटी कारिडोर पर मेट्रो रन होगा। शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में भोपाल-इंदौर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जुलाई तक प्राथमिकता वाले मार्ग को शुरू करने की बात कही।

इंदौर मेट्रो का टेक्निकल ट्रायल रन 30 सितंबर 2023 को हुआ था। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से मेट्रो निर्माण की गति धीमी होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। मेट्रो अथॉरिटी और नगर विकास एवं आवास मंत्री के निर्देशानुसार अब मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाई जाएगी।

मिली हरी झंडी
इंदौर मेट्रो का कमशिर्यल रन शुरू करने से पहले प्रायरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में बने वैधानिक निरीक्षण रेल मंत्रालय की डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन करेगी। इसके बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की एक टीम निरीक्षण करेगी। रेल मंत्रालय की अनुमति के बाद ही यात्री इंदौर मेट्रो में सफर करना शुरू करेंगे।

मार्च से पहले आऐगे दो सेट
फिलहाल इंदौर मेट्रो के लिए तीन सेट इंदौर आ चुके हैं। मार्च से पहले इंदौर में मेट्रो के बचे दो सेट भी आ जाएंगे।

कॉरिडोर में यात्री कम होंगे
शहर सें सबसे पहले गांधी नगर से टीसीएम चौराहे तक मेट्रो शुरू होना है। हालांकि इस रूट पर कम यात्री मेट्रो से सफर करेंगे। ऐसे में यात्रियों की संख्या के हिसाब से तय किया जाएगा कि कितने सेट की मेट्रो शुरू किया जाए।