21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो हफ्तों में चांदबड़ के 13 वार्डों में 77 फीसदी तो जेपी नगर के 11 वार्डों में 87 फीसदी तक पहुंचाया फस्र्ट डोज, यहीं से पूरा हुआ लक्ष्य

- इन्हीं वार्डों में अटका था फस्र्ट डोज कम्पलीट का लक्ष्य, टीटी नगर के बरखेड़ी में 88 फीसदी तो बाकी में सौ से ऊपर वैक्सीनेशन

2 min read
Google source verification
दो हफ्तों में चांदबड़ के 13 वार्डों में 77 फीसदी तो जेपी नगर के 11 वार्डों में 87 फीसदी तक पहुंचाया फस्र्ट डोज, यहीं से पूरा हुआ लक्ष्य

- इन्हीं वार्डों में अटका था फस्र्ट डोज कम्पलीट का लक्ष्य, टीटी नगर के बरखेड़ी में 88 फीसदी तो बाकी में सौ से ऊपर वैक्सीनेशन

प्रवेंद्र तोमर. राजधानी में फस्र्ट डोज कम्पलीट करने में पिछले दो हफ्ते काफी अहम रहे। चांदबड़ के 13 और जेपी नगर के 11 वार्डों में लोगों की कम रुची के कारण यहां फस्र्ट डोज काफी कम लोगों को लगी थी। पिछले दो हफ्तों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ, राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जोर लगाया तो चांदबड़ में 77 और जेपी नगर के वार्डों में 87 फीसदी लोगों को पहला डोज कम्पलीट हो गया। दो हफ्ते पहले से 50 फीसदी भी नहीं था। यहीं से भोपाल फस्र्ट डोज कम्पलीट होने की राह आसान हो गई। राजधानी में टीटी नगर सर्किल के बरखेड़ी के 13 वार्डों में 88 फीसदी लोगों को फस्र्ट डोज लगी है। इसके बाद सभी एसडीएम सर्किल के वार्डों में फस्र्ट डोज का प्रतिशत सौ से ऊपर है। सबसे ज्यादा फस्र्ट और सेकंड डोज बैरागढ़ सर्किल में लगे हैं। यहां फस्र्ट डोज का प्रतिशत 141 है जो जिले में सबसे ज्यादा है।

फस्र्ट डोज का लक्ष्य पूरा होने के बाद अब अधिकारियों का पूरा फोकस सेकंड डोज के वैक्सीनेशन पर है। इस मामले में एमपी नगर का बाणगंगा क्षेत्र शुरू से ही टॉप पर चल रहा है। इधर हुजूर तहसील में फस्र्ट डोज के बाद सेकंड डोज में जिन लोगों का समय पूरा हो ता जा रहा है, वे सम्पर्क कर लगातार टीके लगवा रहे हैं। इससे साफ होता है कि राजधानी के कुछ क्षेत्रों में जागरुकता आ चुकी है।

पहला डोज का प्रतिशत---
एसडीएम सर्किल--------वार्ड संख्या-------फस्र्ट डोज-----सेकंड डोज

बैरसिया------------बैरसिया 1 एवं दो----108-----------42
हुजूर--------------1 फंदा, गांधी नगर----114-----------54

कोलार------------ (वार्ड 1,3,29,52, 80, 81,82,83,84,85)---119----66
बैरागढ़------------ (मोतियापार्क--2,4,5,6,7 )---------141-------61

शहर सर्किल-------- (चांदबड़-8,10,11,13,15,17,18,19,20,21,22,23,69 ) ---77---31
टीटी नगर---- (बरखेड़ी-24,25,26,27,28,32,34,35,37,39,40,41,42 )--88---47

एमपी नगर---(बाणगंगा-30,31,45,46,47,48,49,50,51 )---106-----66
कोलार------(कटारा क्षेत्र-33,43,53,54,55,56,57,58,60,63 )---106----52

गोविंदपुरा----(गोविंदपुरा क्षेत्र-36,38,44,59,61,62,64,65,66,67,68,70,71 ) ---90----54
गोविंदपुरा---(डीआईजी बंगला, जेपी नगर-12,14,16, 72,73,74,75,76,77,78,79 )--87---33

कुल 29 लाख 1 हजार 82 को लगी वैक्सीन

राजधानी में अब तक 29 लाख 1 हजार 82 लोगों को वैक्सीन की फस्र्ट और सेकंड डोज लग चुकी है। जिले में दोनों डोज का लक्ष्य पूरा करने में कोई 40 लाख से ऊपर डोज लगाई जाएंगी। तब जाकर सुरक्षा कवच घेरे में आएंगे। अभी तक 9 लाख 57 हजार लोग पूरी तरह सुरक्षित हो चुके हैं।

वर्जन
लोगों को घरों में जाकर तलाश कराना एक बड़ा काम रहा। जिसे आंगनबाड़ी, बीएलओ व अन्य ने बखूबी पूरा किया। सभी की भागीदारी से फस्र्ट डोज कम्पलीट हुआ है।

अविनाश लवानिया, कलेक्टर