भोपाल. बसपा विधायक रामबाई ( Rambai Husband ) के पति गोविंद सिंह को क्या बचा रही है मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) की कांग्रेस सरकार ( kamal nath government )। सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि कांग्रेस नेता की हत्या मामले में आरोपी गोविंद सिंह पर जब पच्चीस हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे। और 302 के मामले में गोविंद नामजद अभियुक्त था तो फिर उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद उनके परिजनों गोविंद सिंह और उनके लोगों को आरोपी बनाया था। तो फिर गोविंद खूलेआम घूमने की छूट कैसे मिल गई। देखिए इस वीडियो रिपोर्ट में।