30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैक्स चोरी करने वाली कंपनियों पर आयकर की नजर

- प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त चौहान बोले, ऐसे कारोबारियों के 5 साल का टैक्स रिकॉर्ड खंगाला

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Dec 13, 2019

टैक्स चोरी करने वाली कंपनियों पर आयकर की नजर

टैक्स चोरी करने वाली कंपनियों पर आयकर की नजर

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी कारपोरेट कंपनियां टैक्स चोरी कर रही हैं। इन कंपनियों में ने दो-दो एकाउंट बना रखे हैं। जिसके चलते ये लोग शुरुआती दो तिमाही में एडवांस टैक्स कम जमा कराते हैं। बाद में गफलत कर आखिरी के दो तिमाही में पूरा टैक्स जमा करना दिखाया जाता है।

ये बात मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान ने पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों और कारोबारियों की छानबीन की जा रही है। इनमें से कई कंपनियों के 5 साल का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहे हैं। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त चौहान ने बताया कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसम्बर के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

अभियोजन माफी योजना में सिर्फ 4 आवेदन

आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त चौहान ने बताया कि विभाग ने विवादित प्रकरणों के निराकरण और ऐसे करदाताओं को राहत देने के लिए सितंबर 2019 में अभियोजन माफी योजना लॉंच की थी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 546 करदाताओं के खिलाफ 831 अभियोजन के मामले लंबित हैं। इस योजना में अब तक मध्यप्रदेश से सिर्फ 4 करदाताओं ने आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक जो भी करदाता आवेदन देंगे उन्हें न्यायालय में चक्कर काटने से राहत मिलेगी। चौहान ने बताया कि ऐसे मामले जो पिछले 5-10 सालों से कोर्ट में हैं उनमें 3 अथवा 5 प्रतिशत कंपाउंडिंग शुल्क लेकर माफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह के मामले में अक्टूबर में इंदौर के चार करदाताओं को 6-6 माह की सजा हुई है।


इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

चौहान ने बताया कि बेनामी लेनदेन, कालाधन, विदेशी मुद्रा से जुड़े आर्थिक अपराध, टैक्स चोरी में सजा पा चुके लोगों को इस अभियोजन माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सीबीआई, ईडी, लोकपाल अथवा लोकायुक्त जिनके खिलाफ चालान पेश कर चुके हैं उनके मामले भी वापस नहीं होंगे।

मंदी का असर एमपी-सीजी में नहीं

चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में देशव्यापी आर्थिक मंदी का असर मप्र में नहीं है। मध्य प्रदेश में पिछले सालों जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि विभाग ने टैक्स कलेक्शन के संबंध में जो टारगेट दिया है उसे वो पूरा करने में सफल जो जाएंगे।

फैक्ट फाइल

चीफ कमिश्नर क्षेत्र -------करदाता, जिनके खिलाफ अभियोजन किया गया है
भोपाल--------------------60

इंदौर -----------------------88
रायपुर सीजी -----------60

डीजीआईटी ------------------96
टीडीएस ----------------255