
एमपी में इनकम टैक्स की रेड, 10 ठिकानों पर छापे, IPS के रिश्तेदार समेत कई बिल्डरों यहां कार्रवाई जारी
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई ठिकानो में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश कैडर के एक मौजूदा आईपीएस के रिश्तेदार के यहां सहित अनेक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इनकम टैक्स की रेड करीब 10 ठिकानों में चल रही है। यह रेड दिल्ली की इनकम टैक्स टीम के द्वारा की जा रही है।
सुबह से चल रही है रेड
जानकारी के अनुसार, कई बिल्डर्स और डेवलपर्स के यहां इंदौर और भोपाल के विभिन्न स्थानों पर दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे से इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, कार्यवाही 10 ठिकानों पर मारे गए की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह छापा कई रसूखदारों के यहां भी पड़े हैं।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम तीन गाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर पहुंची और छापेमार की कार्रवाई शुरू की। मध्यप्रदेश के अलग-अलग ठिकानों में कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
20 Aug 2020 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
