'ब्लू आइस' विमान के टायलेट के बाहर जमा हो जाती है, जो उड़ते विमान में वजन ज्यादा हो जाने के बाद कहीं भी गिर पड़ता है। इस बर्फ में यात्रियों का मल-मूत्र जमा रहता है। हरदा जिले के इस गांव में इस गोले के गिरने के बाद कई लोग तरह-तरह का अनुमान लगा रहे हैं। चार महीने पहले ही भोपाल में एक विमान के टॉयलट से लीक हुए मल अवशेष बर्फ के गोलों के रूप में गिरे थे, जिससे एक महिला घायल हो गई थी।