
मुकेश विश्वकर्मा. भोपाल. एक बार फिर भोपाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी का गवाह बनेगा। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया यहां भारत और बांग्लादेश की ब्लाइंड क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 और वनडे क्रिकेट सीरीज कराएगा। इसके साथ ही भारतीय ब्लांइड क्रिकेट टीम इस साल अपने सीजन की शुरुआत भी भोपाल से करेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आयोजन 20 से 26 दिसंबर से किया जाएगा।
तीन वनडे और तीन टी-20 मैच होंगे
इस द्विपक्षीय शृंखला में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने की टी-20 मैच होंगे। यह सीरीज नीलबड़ के डबल ग्राउंड वाले क्लब में होगी। इससे पहले अक्टूबर 2018 में भेल मैदान में भारत-श्रीलंका सीरीज हुई थी। वहीं कोरोना के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज नहीं हो पाइ थी।
16 दिसंबर को भोपाल पहुंचेगी भारतीय टीम
इस सीरीज के लिए 16 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम यहां पहुंचेगी। जबकि बांग्लादेश की टीम 19 नवंबर को आएगी। इससे पहले तीन दिनों तक भारतीय टीम का अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा। इंडिया टीम में 17 खिलाडिय़ों को चुना जाएगा। जिसमें मप्र के सोनू गोलकर भी खेलेंगे।
ब्लाइंड क्रिकेट में है भारत का दबदबा
भारत पांच वनडे वल्र्ड कप में दो बार, दो टी-20 में दोनों बार विजेता रहा है। एक एशिया कप भी जीता है। इसमें भारत ने 2012 और 2017 का टी-20, 2014 और 2018 का वल्र्ड कप जीता है। जबकि 2014 में हुए एकमात्र एशिया कप भी भारत के ही नाम रहा है।
वर्ल्ड कप की तैयारी में मिलेगी टीम को मदद
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के सचिव और मप्र टीम के कप्तान सोनू गोलकर ने बताया कि कोरोना काल के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के मैचेस नहीं हो पा रहे थे। भोपाल से इंडिया टीम अपने क्रिकेट सीजन की शुरुआत करेगी। उन्होंने बताया कि अगले साल भारत में वर्ल्ड कप होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम का चयन करना है। इस सीरीज से टीम की कमजोरियों को मालूम कर सकेंगे।
Published on:
14 Dec 2021 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
