मैच तो रोमांचक होगा। हमें मैच जीतना होगा। लेकिन आज गेल फैक्टर से खतरा हो सकता है। इसके अलावा ब्रावो, सिमंस, रसेल और ब्रथवेथ भी अच्छी फार्म में हैं। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को गेंदबाजी सही से करनी होगी। तभी मैच भारत के पक्ष में रहेगा। गेल को शुरू आउट करना होगा।