21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#INDvsWI: एक्सपर्ट ने बताया- कैसे जीत सकती है टीम इंडिया

मैच तो रोमांचक होगा। हमें मैच जीतना होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 31, 2016

#indiaVsWestindies

#indiaVsWestindies

भोपाल। यदि आप भी भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो पहले इन एक्सपर्ट के कमेंट पढ़ लें। दरअसल एक्सपर्ट ने भारत की जीत के दो फॉर्मूले बताएं हैं, यदि ये सफल रहे तो भारत की जीत पक्की है। आइए जानते हैं क्या हैं वो फॉर्मूले....


गेल फैक्टर से खतरा
मैच तो रोमांचक होगा। हमें मैच जीतना होगा। लेकिन आज गेल फैक्टर से खतरा हो सकता है। इसके अलावा ब्रावो, सिमंस, रसेल और ब्रथवेथ भी अच्छी फार्म में हैं। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को गेंदबाजी सही से करनी होगी। तभी मैच भारत के पक्ष में रहेगा। गेल को शुरू आउट करना होगा।
- जेपी यादव, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भारत


ओपनिंग अच्छी करनी होगी
आज हमें अच्छा मैच देखने को मिलेगा। टीम इंडिया ने अच्छी जीत हासिल की है, लेकिन वेस्ट इंडीज को पिछले मैच में अफगान से हार मिली थी, जिससे उसका मनोबल घटा होगा। ये भारत के लिए एडवांस्टेज है। ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन को रन बनाने होंगे।
- राहुल बाथम, अंडर-19 क्रिकेटर, भारत

वेस्ट इंडीज के पास भी धुरंधर
वेस्ट इंडीज की टीम के पास भी अच्छे मैच विजेता खिलाड़ी है। लेकिन आज भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया के सभी खिलाडिय़ों अपना 100 प्रतिशत देना होगा, तभी मैच हमारे पक्ष में रहेगा।
- ब्रजेश तोमर, पूर्व मप्र रणजी टीम के कप्तान