
,
देशभर के 12 वीं पास कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है, अगर वे सेना में नौकरी कर अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर दें, क्योंकि भारतीय सेना ने 50 वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम (10+2) के तहत लेफ्टिनेंट की भूमिका के लिए भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें रिक्त पदों के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।
16.5 से 19.5 है आयुसीमा
भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम योजना के तहत भर्ती में शामिल होने के लिए १२ वीं पास कर चुके युवा का जन्म 2 जुलाई 2004 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके अलावा अन्य युवा द्वारा किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। यानी इस भर्ती के लिए उम्र महज साढ़े 16 से साढ़े 19 वर्ष के बीच होना चाहिए। इससे अधिक या कम उम्र के कैंडिडेट इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे।
ये योग्यता होना जरूरी
भारतीय सेना में करीब 90 पदों के लिए भर्तियां की जाएगी, जिसके तहत कैंडिडेट को भी एसएसबी साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा, साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है, इसी के साथ कैंडिडेट को जेईई मेन 2023 में शामिल होना जरूरी है।
दरअसल टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती योजना उन स्टूडेंट्स के लिए बेहतर अवसर हैं, जिन्होंने यूपीएससी एनडीएम लिखित परीक्षा का प्रयास किया बगैर ही सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं परीक्षा पास की है, इस भर्ती का उद्देश्य भारतीय सेना में 90 रिक्त पदों को भरना है, इस भर्ती में केवल अविवाहित पुरुष या महिला ही शामिल हो सकती है। कैंडिडेट द्वारा जमा किए गए आवेदनों को रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय द्वारा मेरिट के आधार पर सेवा चयन बोर्ड एसएसबी द्वारा साक्षात्कार के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इसी के साथ शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीद्वारों को इंटरव्यू, मेडिकल फिटनेस और फिटनेस के लिए संभवता अगस्त या सितंबर माह में बुलाया जाएगा।
Published on:
05 Jun 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
