
rechargeable solar stove
भोपाल। यदि आप महंगे रसोई गैस सिलेंडर से परेशान हैं तो सोलर एनर्जी से चलने वाला आधुनिक चूल्हा आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। बिना बिजली,गैस और बिना पैसे के चलने वाले इस चूल्हे से खाना पकाकर हर रोज दावतें दी जा सकती हैं। इस चूल्हे को इंडियन ऑयल ने लांच किया है। इसका नाम है सूर्या नूतन सोलर स्टोव। जल्द ही पेट्रोल पंप से व गैस एजेंसियों और इसी तरह के अन्य प्रतिष्ठानों में यह चूल्हा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
बादल का असर नहीं
पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा नए जमाने के इस चूल्हे को घर के अंदर ही रखा जाएगा। ये सोलर एनर्जी से चलेगा तो सही, लेकिन इसे सीधेतौर पर धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन सवाल उठता है कि जब धूप नहीं होगी, तो उस वक्त सोलर स्टोव से कैसे खाना बनाया जा सकेगा, तो जान लीजिए यह एक रिचार्जेबल सोलर स्टोव है, जिसे सूर्य की रोशनी न होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस खास खूबी की वजह से इसे किचन में फिक्स्ड किया जा सकेगा। यह स्पिलिट एसी की तरह काम करता है, जिसका एक यूनिट को धूप में रखा होता है, जबकि दूसरी यूनिट को किचन में फिक्स्ड कर दिया जाता है।
यह है तकनीक
इसके लिए सोलर पैनल डीसी तकनीक अपनाई गई है। यानि जो डीटूएच छतरी की तरह छत व दीवार पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उनकी बैटरी सौर ऊर्जा को सीधे करंट में बदलेगी। एक केबल के माध्यम से बैटरी से ये करंट किचन में रखे चूल्हे तक पहुंचेगा, जो रात के समय भी आसानी से काम करेगा।
रिचार्जेबल सोलर स्टोव
मौजूदा वक्त में 14.2 किग्रा वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1,050 रुपए है। ऐसे में सोलर एनर्जी का इंडोर स्टोव एक बेहतर विकल्प होगा। इसकी शुरुआती कीमत 12 से 15 हजार के करीब है। टॉप वेरिएंट 23 हजार से 25 हजार रुपए में मिलेगा। इस पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इस चूल्हे को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डेवलप किया है।
केएस नरवरे, सोलर एनर्जी स्टोव से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि गैस की बढ़ती कीमत के साथ ही महंगी होती बिजली के बीच यह एक बेहतर विकल्प होगा। इंडियन ऑयल के साथ ही निजी कंपनियां भी इसके लिए काम कर रही हैं। जल्द ही लोगों के किचन में इसे देख सकेंगे।
ये हैं खास बातें
-चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
-रिचार्जेबल और इनडोर कुकिंग सिस्टम का चूल्हा सौर ऊर्जा से चलता है।
Published on:
23 Jan 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
