
Indian Railway
भोपाल। भोपाल और आरकेएमपी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 45 ट्रेनों के एसी इकॉनॉमी कोच यात्रियों की पहली पसंद बन गए हैं। इनमें बंपर बुकिंग हो रही है। इससे रेलवे को दोगुना मुनाफा हुआ है। इसलिए रेलवे ने लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में स्लीपर कोच की संख्या कम करके एसी इकोनॉमिकल कोच बढ़ा दिए।
बेडशीट नहीं मिलेगी
इकॉनॉमी कोच एयर कंडीशन तो हैं लेकिन इनमें बेडशीट नहीं मिलेगी। भोजन के लिए पेमेंट करना होता है। कोच का किराया स्लीपर कोच के मुकाबले 40 फ़ीसदी तक ज्यादा है लेकिन सामान्य एसी कोच के मुकाबले 10 फ़ीसदी कम है। भोपाल रेल मंडल की लंबी दूरी की 45 यात्री ट्रेनों में लगभग 111 एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगाए जा चुके हैं।
इन ट्रेनों में बदले कोच
गरीब रथ, कोयंबटूर एक्सप्रेस, जीटी, केरल, प्रतापगढ़, जम्मूतवी, लखनऊ-पुणे आदि में एसी इकोनॉमी के कोच लगे हैं। माना जा रहा है कि अगले तीन सालों में ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या नाममात्र रह जाएगी। जिन ट्रेनों में 12 स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जाते हैं उनकी संख्या भी पचास फीसदी तक घटाई जा रही है।
सौरभ बंदोपाध्याय,डीआरएम का कहना है कि एसी इकोनॉमी कोच बढ़ाने का निर्णय केंद्रीय स्तर पर लिया गया है। इससे यात्रियों को गर्मी में थोड़ा ज्यादा किराया देकर आरामदायक यात्रा करने का अवसर मिल रहा है।
Published on:
18 May 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
