20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: रेलवे ने कैंसिल कर दी 52 ट्रेनें , देखें लिस्ट

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो जान लें कि भारतीय रेलवे ने 52 ट्रेनें कैंसिल कर दी है। आप यहां पर पूरी लिस्ट देख सकते हैं....

2 min read
Google source verification
Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते भोपाल से बिलासपुर जाने वाली नियमित एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही 52 अन्य गाडिय़ों के निरस्त होने से यात्री परेशान हुए। जिन गाडिय़ों को निरस्त किया गया उनमें भोपाल से कटनी एवं जबलपुर रूट पर चलने वाली बीना दमोह एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, महू एक्सप्रेस, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस, रानी कमलापति से संतरागाछी जाने वाली ट्रेन, हावड़ा भोपाल, बिलासपुर भोपाल, भागलपुर एक्सप्रेस आदि प्रमुख हैं।

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट ( Indian Railway Cancelled Trains)

बीना-दमोह पैसेंजर 25 अगस्त से 13 सितंबर तक
दमोह-बीना पैसेंजर 26 अगस्त से 14 सितंबर तक
बीना-कटनी मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
कटनी-बीना मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 24 अगस्त, 1, 8 सितंबर
दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 25 अगस्त, 2, 9 सितंबर
रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर
डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर तक निरस्त

ये भी पढ़ें:Vande Bharat: 3 बड़े शहरों की बल्ले-बल्ले ! इन रूटों पर जल्द चलेगी ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’


ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल

सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 28 अगस्त, 4, 11 सितंबर, संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर,भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर, संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त, 6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर,शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर तक निरस्त रहेंगी।

हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त, शालीमार-उदयपुर सिटी 25 अगस्त, 1 सितंबर, कोलकाता-मदार जंक्शन 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर, मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर,लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर, पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर, निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 27 अगस्त, 3 सितंबर, अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 29 अगस्त, 5 सितंबर, जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर, श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर, सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर, निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर, अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर, उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर तक निरस्त रहेंगी