12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की बड़ी सौगात : अब जनरल कोच में भी मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, कीमत सिर्फ 20 और 50 रुपए

भोपाल रेल मंडल ने स्लीपर समेत अन्य कई कैटेगिरीज की तर्ज पर जनरल कोच में भी कम कीमत पर गर्म और स्वादिष्ट खाना यात्रियों को मुहैय्या कराने का फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal rail mandal news

रेलवे की बड़ी सौगात : अब जनरल कोच में भी मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, कीमत सिर्फ 20 और 50 रुपए

भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल ने स्लीपर समेत अन्य कई कैटेगिरीज की तर्ज पर जनरल कोच में भी कम कीमत पर गर्म और स्वादिष्ट खाना यात्रियों को मुहैय्या कराने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले का लाभ रोजाना जनरल कोच में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को होगा।


रेलवे की ओर से यात्रियों को मात्र 20 रुपए और 50 रुपए में खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि, भोपाल रेल मंडल से पहले रायपुर रेल मंडल में जनर कोच में भोजन मुहैय्या कराने की व्यवस्था के सफल होने पर अब भारतीय रेलवे ने ये सुविधा भोपाल रेल मंडल की 135 ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में यात्रियों को देने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पत्र लिखकर सरकार को बताई वजह


20 और 50 में भोजन, 3 रुपए पानी

यही नहीं, आइआरसीटीसी यात्रियों को मात्र तीन रुपए में पानी का सीलबंद गिलास भी उपलब्ध कराएगी। सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि, आइआरसीटीसी कंटेनर में यात्रियों को खाना परोसा जाएगा।

यह भी पढ़ें- आ गईं इंदौर-भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन की तारीखें, सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना


दो तरह का खाने का मेन्यू

-पहला विकल्प: 20 रुपए की थाली में सात पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) रखा जाएगा।

-दूसरा विकल्प: 50 रुपए की थाली में चावल या राजमा, छोले चावल या खिचड़ी या कुलचे, छोले-भटूरे या पाव भाजी या मसाला डोसा। इस थाली का कुल वजन 350 ग्राम होगा।