
इंदिरा ने पहली बार भोपाल में तीनों बेटियों संग मनाया जन्मदिन
भोपाल। सदी के महानायक और दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित अमिताभ बच्चन भोपाल के असंल अपार्टमेंट में रहने वाली अपनी सास इंदिरा भादुड़ी के जन्मदिन के समारोह में शरीक होने के लिए पहुंचे। वे पत्नी जया भादुड़ी, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या और बेटी श्वेता नंदा बच्चन के संग चार्टर्ड प्लेन से भोपाल आए थे। करीब 11.30 बजे वे स्टेट हैंगर पर उतरे। बिग बी के फैमिली संग आने की सूचना शहरवासियों को मिल तो सैकड़ों की संख्या में उनके फैंस स्टेट हैंगर पर पहुंच गए। कई फैंस तो उनके पोस्टर और पेंटिंग भी लेकर आए थे। उन्हें उम्मीद थी कि बिग बी उनसे मिलेंगे, लेकिन वे स्टेट हैंगर से कार में बैठकर सीधे फंक्शन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इसके बाद भी फैंस करीब चार घंटे तक वहीं डटे रहे।
फैंस पर जया हुईं नाराज
स्टेट हैंगर से जब बच्चन परिवार बाहर निकलने लगा तो जया बच्चन को किसी फैंस का फोटो लेते समय धक्का लग गया। इस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जया झल्ला गईं। उन्होंने कहा कि सिक्युरिटी वाले भी ध्यान नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जा रहा है...। मीडिया ने अमिताभ और उनके परिवार से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ बोले नहीं। अभिषेक और ऐश्वर्या बेटी आराध्या को भीड़ से बचाकर साथ ले जाते हुए नजर आए। अभिषेक और ऐश्वर्या इससे पहले भी अपनी नानी से मिलने भोपाल आते रहे हैं। जया भी नवरात्र पर काली बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला कार्यक्रम में आ चुकी हैं।
तीनों बेटियां और परिवार हुआ आयोजन में शामिल
भोपाल में अमिताभ की साली रीता और साढ़ू राजीव वर्मा भी रहते हैं। आयोजन के लिए इंदिरा की तीसरी बेटी नीता पति हॉवर्ड रॉस और परिवार के साथ शारजहां से आई थी। पूरे परिवार ने जहानुमां रिट्रीट में लंच किया। यहां वे करीब दो घंटे तक रूके। इस दौरान बच्चों ने जहां विभिन्न गेम्स का आनंद लिया वहीं, पूरे परिवार ने फैमिली फोटो सेशन भी कराया। काफी लंबे समय बाद पूरा परिवार एक साथ नजर आया
सास को गिफ्ट में दी कार
सदी के महानायक ने अपनी सास को एक सफेद चमचमाती कार भी गिफ्ट की। इस अवसर पर उनकी सास ने कहा कि यह मेरा 90 वां जन्मदिन है इसलिए पूरा परिवार एक साथ आया और मेरे साथ बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। इंदिरा का कहना है कि यह पहली बार है कि मेरा पूरा परिवार बर्थ-डे सेलिब्रेशन के लिए भोपाल आया और हम सबने मिलकर लंच किया। फैमिली शाम-4.30 बजे चार्टर्ड से मुंबई के लिए वापस रवाना हो गई।
पिंक कलर की डे्रस में खूबसूरत लग रहीं थीं ऐश्वर्या
सास जया बच्चन जहां नीले सूट में थीं, वहीं ऐश्वर्या रॉ सिल्क की गोटा पत्ती का कुर्ता पहने हुई थी। पिंक कलर के सूट पर उन्होंने मोनोक्रोम कुर्ता कैरी किया हुआ था। फैशन एक्सपर्ट के अनुसार ये क्लासी एप्रील की कैटेगरी में आता है। वे क्लासी टाइमलैस एप्रील्स ही पहनती है। उनका फैशन सेंस क्लासी में आता है। ज्यादातर वे लाइट कलर के कपड़ों में नजर आती रही हैं। अमिताभ बच्चन जहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। वहीं, अभिषेक ने जिंस के साथ हुडी कैरी किया हुआ था। श्वेता स्टाइलिश लुक में नजर आईं। वे हैड फोन कैरी किए हुई थी।
Published on:
16 Feb 2020 01:13 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
