
Cleanest City of India: स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर का लगातार 7 बार से अव्वल आना कई राज्यों को नागवार गुजर रहा है। वे बराबरी करने की बजाए इंदौर के अवॉर्ड पर आपत्ति जता रहे है। इन आपत्तियों को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार टॉप-10 या टॉप-20 में आने वाले शहरों के बीच अलग स्वच्छता रैंकिंग में प्रतिस्पर्धा कराने जा रही है। बाकी के शहरों की पहले की तरह ही रैंकिंग होंगी। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च है।
जरूरत पर तारीख बढ़ाई जा सकती है। ये बातें केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहीं। वे केंद्रीय बजट के फायदे बताने के लिए रविवार को भोपाल आए थे। मंत्री ने कहा, रैंकिंग के नए प्रावधानों से अच्छा प्रयास करने के बाद भी पिछड़ रहे शहरों का मनोबल बढ़ेगा। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।
इंदौर पर आपत्ति करने वालों से इतर कई राज्य बराबरी करने के लिए नवाचार करने में जुटे हैं। पिछली बार गुजरात ने यही किया। नतीजा, इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से पहला पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर फिर ठिठुरेगा एमपी, IMD का नया अलर्ट
Published on:
10 Feb 2025 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
