
इंदौर शहर को जल्द ही आधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। नंदा नगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल की नई इमारत बनकर तैयार हो गई है, इससे अब मरीजों को इलाज में बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी। अधिकारियों ने दावा किया कि तीन माह में अस्पताल नई बिल्डिंग में संचालित होना शुरू हो जाएगा। अस्पताल को सीटी, एमआरआइ स्कैन, डायलिसिस मशीनों और अन्य चीजों जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ नई 500 बिस्तर क्षमता वाली इमारत में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम चरण का काम चल रहा है। यहां आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और बरसात के दौरान भी अस्पताल निर्माण चलता रहेगा।
नंदा नगर के इस अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी फेसिलिटी होगी, जहां मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधन और सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे महंगे टेस्ट भी अस्पताल के भीतर ही किए जा सकते हैं, जिससे निजी अस्पताल में रेफरल और महंगे इलाज की जरूरत लगभग ख़त्म हो जाएगी। अस्पताल में OPD के अलावा गंभीर बीमारियों का इलाज भी होगा।
करीब छह लाख वर्गफीट में निर्माण किया जा रहा अस्पताल छह मंजिला होगा। अस्पताल में मरीजों के इलाज के दौरान उनके परिजन भी ठहर सकेंगे। मरीजों के साथ परिजन को भी भोजन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मॉर्डनकिचन भी तैयार किया जा रहा है।
Published on:
04 Mar 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
