scriptविचारधारा विशेष को किया पोषित,नियुक्तियों में मनमानी | Inquiry report | Patrika News

विचारधारा विशेष को किया पोषित,नियुक्तियों में मनमानी

locationभोपालPublished: Mar 08, 2019 01:44:46 am

Submitted by:

Ram kailash napit

एमसीयू मेें हुए घोटालों की जांच रिपोर्ट सौंपी

news

MCU

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में घोटालों और गड़बडिय़ों की जांच कर रही समिति ने रिपोर्ट गुरुवार को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2003 के बाद विवि में नियुक्तियों के संबंध में जो शिकायतें मिली हैं, वे काफी हद तक सही हैं। आर्थिक अनियमितताएं बड़े स्तर पर हुई हैंं। सबसे महत्वपूर्ण बात पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने विवि का जमकर शोषण किया है। समिति ने यह भी पाया कि विवि में एक विचारधारा विशेष को पोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि विवि के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने 19 जनवरी को जनसंपर्क विभाग के एसीएस एम गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति ने डेढ़ माह में जांच पूरी कर इसकी प्राथमिक रिपोर्ट 07 मार्च को शासन को सौंप दी है।

इन पर हुई जांच
-वर्ष 2003 के बाद नियुक्तियों में आरक्षण का पालन, अनियमितताएं और जिम्मेदारी तय करना।
-पाठ्यक्रम को एक विचार धारा विशेष की तरफ मोडऩा।
– शोध में व्यक्ति एवं समूह विशेष को फायदा पहुंचाना।
-यूजीसी मानकों का पालन नहीं करना।
-लोगों अथवा समूह को फायदा पहुंचाने अनुपयोगी खर्च।
-लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अनावश्यक केंद्र खोलना।
तथ्य सामने आए
-आरोप है कि राज्यसभा सांसद एवं आरएसएस के पदाधिकारी रहे राकेश सिन्हा को विवि में 13 अक्टूबर 2017 से 14 मार्च 2018 तक एसो. प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त दिखा वेतन दिया। जबकि वे एक भी दिन उपस्थित नहीं हुए।
-पूर्व कुलपति कुठियाला के कार्यकाल में हुईं 200 से अधिक नियुक्तियों में से अधिकांश नियम विरुद्ध हैं।
– इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में बैठक में पी गई शराब के बिल भी विवि के खाते से चुकाए गए हैं।
एक विचारधारा विशेष को पोषित करने खर्च किया 9.50 लाख का फंड—
रिपोर्ट में बताया गया है। 07 और 08 दिसंबर को ज्ञान संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए 9.50 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए वे कहीं न कहीं विशेष विचारधारा से जुड़े हैं। इनके चाय नाश्ते पर ही 4 लाख रुपए खर्च किए गए। 3 लाख रुपए उनके ठहरने पर।
इस तरह की मिली शिकायतें—
-नियुक्तियों से संबंधित कुल शिकायतें—- 131
-स्टडी सेंटर से संबंधित कुल शिकायतें—-27
-फंड के दुरुपयोग को लेकर शिकायतें——10
-दलित छात्रों से जुड़ी शिकायतें————-06
-एक संगठन विशेष से जुड़ी शिकायत——01
-निलंबित कर्मचारी, शोधार्थी और कैरिकुलम—06
कुल—81 शिकायतें

ट्रेंडिंग वीडियो