भोपालPublished: Nov 26, 2021 06:42:49 pm
Shailendra Sharma
कर्ज से परेशान होकर सामूहिक जहर खाने वाले परिवार के घर इस साल दिवाली पर नहीं जला था एक भी दीया...
भोपाल. भोपाल के पिपलानी थाने के आनंद नगर इलाके में सामूहिक जहर खाकर आत्महत्या करने वाले मैकेनिक के परिवार का सच डरा देने वाला है। सूदखोरों के चंगुल में पूरी तरह से फंस चुका परिवार आर्थिक तंगी से इस कदर गुजर रहा था कि दाने-दाने को मोहताज था। बेटियों की फीस न चुका पाने और आए दिन सूदखोरों से मिलने वाली धमकियों से परेशान परिवार ने घर की दीवारों पर अपने दर्द की कहानी भी बयां की है जो डरा देने वाली है।