scriptinside story of mechanic family suicide case daughter suicide note | सूदखोरों के खौफ से दिवाली पर नहीं खरीदा था एक भी दीया, परिवार ने दीवारों पर लिखी दर्द की कहानी | Patrika News

सूदखोरों के खौफ से दिवाली पर नहीं खरीदा था एक भी दीया, परिवार ने दीवारों पर लिखी दर्द की कहानी

locationभोपालPublished: Nov 26, 2021 06:42:49 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

कर्ज से परेशान होकर सामूहिक जहर खाने वाले परिवार के घर इस साल दिवाली पर नहीं जला था एक भी दीया...

bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल के पिपलानी थाने के आनंद नगर इलाके में सामूहिक जहर खाकर आत्महत्या करने वाले मैकेनिक के परिवार का सच डरा देने वाला है। सूदखोरों के चंगुल में पूरी तरह से फंस चुका परिवार आर्थिक तंगी से इस कदर गुजर रहा था कि दाने-दाने को मोहताज था। बेटियों की फीस न चुका पाने और आए दिन सूदखोरों से मिलने वाली धमकियों से परेशान परिवार ने घर की दीवारों पर अपने दर्द की कहानी भी बयां की है जो डरा देने वाली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.