
बैंक खाते में बढ़कर आएगी रकम
भोपाल। एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इन कर्मचारियों को जल्द ही हजारों रुपए मिलनेवाले हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के इन कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर मिल रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआइ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं जिसके अंतर्गत टीचर्स के एरियर की चौथी किश्त दी जा रही है।
सातवें वेतनमान के एरियर की राशि नवीन शैक्षणिक संवर्ग यानि अध्यापक संवर्ग के लिए - डीपीआइ की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने ये आदेश जारी किए हैं। एमपी के 1 लाख 84 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों को एरियर का लाभ मिलेगा। सातवें वेतनमान के एरियर की राशि नवीन शैक्षणिक संवर्ग यानि अध्यापक संवर्ग के लिए जारी की गई है। टीचर्स को चौथी किश्त दी जा रही है। गौरतलब है कि नवीन शैक्षणिक संवर्ग में अध्यापक संवर्ग का संविलियन 1 जुलाई 2018 को किया गया था।
खास बात यह है कि चौथी किश्त 31 मई तक जारी करने के आदेश दिए गए - डीपीआई ने एरियर भुगतान के जो आदेश जारी किए उसका लाभ प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा। कुल 1 लाख 84 हजार शिक्षकों को यह एरियर मिलेगा। खास बात यह है कि चौथी किश्त 31 मई तक जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
मप्र शिक्षक कांग्रेस ने कहा है कि राज्यभर में हजारों शिक्षकों की पुरानी किश्तें भी लंबित- अध्यापक संवर्ग के नवीन शैक्षणिक संवर्ग में संविलियन करने के बाद एरियर से शिक्षकों को खासा लाभ होगा। इधर कुछ संगठनों ने लंबित किश्तें देने की भी मांग की है। मप्र शिक्षक कांग्रेस ने कहा है कि राज्यभर में हजारों शिक्षकों की पुरानी किश्तें भी लंबित हैं। अनेक टीचर्स को पहली, दूसरी और तीसरी किश्त ही नहीं मिली है। इन पुरानी किश्तों का भुगतान भी किया जाना चाहिए।
Published on:
31 May 2023 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
