23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉस्टल में वाशिंग मशीन और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने टीटी नगर स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
news

हॉस्टल में वाशिंग मशीन और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

भोपाल. प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने गुरुवार को सुबह तात्या टोपे नगर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। वे बिना किसी पूर्व सूचना के स्टेडियम पहुंचे। पटवारी ने यहां स्थित बालक एवं बालिका खिलाड़ी हॉस्टलों तथा कई खेल अकादमी में पहुंचकर खिलाडिय़ों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

खेल मंत्री ने बालक छात्रावास की साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई सुपरवाईजर को 15 दिन के अंदर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने दोबारा निविदा आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए।
हॉस्टल में वार्डन के पद के लिए दी स्वीकृति

पटवारी ने गल्र्स हॉस्टल में वार्डन के पद स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हॉस्टल में रह रहे लगभग 400 बच्चों के कपड़े, छात्रावास में चादर, तकिए की धुलाई के लिए इस्तमाल में लाई जा रही मशीनों को अर्पयाप्त बताते हुए उन्होंने वाशिंग मशीन उपलब्ध कराने तथा कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा एथलीटों को महंगे स्पाइक्स शूज देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
खेल सुविधाओं की नहीं रखी जाए कमी

खेल मंत्री ने आगे बॉक्सिंग एरिना में पहुंचकर अकादमी के बॉक्सरों से चर्चा कर खेल सुविधाओं तथा खेल स्पर्धाओं में हासिल उपलब्धियों और डाइट प्लान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खिलाडिय़ों को आश्वत किया कि खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस मौके पर संचालक खेल डॉ. एसएल थाउसेन भी मौजूद थे।