23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, सीएम ने कहा- मिलावट बर्दाश्त नहीं

मध्यप्रदेश में मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Nov 14, 2020

मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, सीएम ने कहा- मिलावट बर्दाश्त नहीं

मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, सीएम ने कहा- मिलावट बर्दाश्त नहीं

भोपाल. दीपावली और त्योहारों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन मिलावट के खिलाफ सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली के अवसर में सभी जिलों को कलेक्टर को मिलावट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों में मिलावट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर में राशन माफिया को रासुका के अंतर्गत जेल भेजने की कार्यवाही सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि छोटे दुकानदारों को मिलावट के प्रकरणों में परेशान न किया जाए।

मिलावटी वस्तु के स्त्रोत और निर्माण केन्द्र को लक्ष्य करते हुए दोषी व्यक्ति के विरूद्ध न सिर्फ कानूनी कार्यवाही हो बल्कि ऐसे लोगों की आर्थिक कमर तोड़ी जाए। किसी की जान लेने के दोषी मिलावटखोरों को आजीवन कारावास की सजा देने से इस अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि खाद्य, औषधि प्रशासन, पुलिस, नापतौल विभाग और नगरीय निकाय के संयुक्त जाँच दल के माध्यम से मिलावट के विरूद्ध अभियान को तेज किया जाए।

नकली वस्तु के विक्रय या निर्माण की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए नागरिकों का सहयोग प्राप्त किया जाए। कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव बैंस ने कलेक्टर्स को संभागों के लिए प्रारंभ की गई मोबाईल प्रयोगशालाओं का रोजमर्रा की वस्तुओं की जाँच में उपयोग करने का आग्रह किया।