भोपाल। ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि सिर्फ 12 रुपए देकर आप 2 लाख रुपए का बीमा करा सकते हैं। केन्द्र सरकार गरीबों के लिए तीन बड़े योजनाएं चला रही हैं। ये योजनाएं हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना। वित्त मंत्रालय ने 12 रुपये में दुर्घटना बीमा कवर देने के नियम तय कर दिये हैं। इसके तहत जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड और उससे लिंक बैंक खाता होगा, वह उसका फायदा उठा सकेगा। इस दुर्घटना बीमा स्कीम में 18 से 70 साल तक के लोग शामिल हो सकेंगे। इस साल योजना लागू होने के बाद देश ही नहीं, मध्य प्रदेश में भी इन योजनाओं को लेकर खासी जागरुकता देखने को मिली है, यदि आप भी मध्य प्रदेश में रहते हुए सरकार की इन योजनाओं को नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इनमें क्या चीजें खास हैं।