7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Loksabha 2024 News: भोपाल लोकसभा सीट पर क्यों हो रही है रजनीकांत की चर्चा, चक दे इंडिया फिल्म फिर सुर्खियों में

Lok Sabha elections 2024: मध्यप्रदेश के चुनाव में दिलचस्प नजारे..। कोई प्रत्याशी रजनीकांत के लुक में नजर आया, तो किसी ने छोटी से फिल्म ही बना दी...। देखें प्रत्याशियों का अलग अंदाज...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 04, 2024

election candidate Rajinikanth look

bhopal Lok Sabha chunav; भोपाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के रंग अलग-अलग हंै। ताहिर खान नामक प्रत्याशी की चर्चा रजनीकांत स्टाइल को लेकर है। यह भोपाल के साथ मुंबई उāार से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

लॉकडाउन में नये लुक का आइडिया निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अब्दुल ताहिर बबलू रजनीकांत के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनका कहना है कि लॉकडाउन में जब दाढी बढ़ी तो लुक रजनीकांत जैसा दिखा। प्रचार में भी उनकी की स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं। यह उनका १५वां और तीसरा लोकसभा चुनाव हैं।

51 पन्नों की किताब

सोशलिस्ट युनिटी सेंटर फॉर इंडिया क्युनिस्ट के मुदित भटनागर के पास 51 पन्नों की किताब है। यही इनकी प्रचार सामग्री है। इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और आम मतदाता को लेकर बातें हैं। वे कहते हैं इससे राजनीतिक चेतना बढ़ेगी और लोग सही वोट करेंगे।

शार्ट फिल्म से प्रचार

निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अब्दुल ताहिर बबलू रजनीकांत के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनका कहना है कि लॉकडाउन में जब दाढी बढ़ी तो लुक रजनीकांत जैसा दिखा। प्रचार में भी उनकी की स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं। यह उनका 15वां और तीसरा लोकसभा चुनाव हैं।

इनके भी चर्चे: दीनदयाल अहिरवार खुद को बैरसिया विधानसभा से एकमात्र प्रत्याशी बताकर अपना प्रचार कर रहे हैं। प्रत्याशी जय सिंह लोधी छतरपुर के हैं। इनका पन्ना लोकसभा से पर्चा रद्द हुआ तो भोपाल चुनाव लडऩे आ गए।

कार पर प्रचार सामग्री

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मैथिलीशरण गुप्त ने कार पर ही प्रचार सामग्री चिपका रखी है। इससे वे जिधर प्रचार को निकलते हैं सभी का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं। इनका कहना है कि ये रोजाना 500 से 1000 लोगों से मिलकर क्राइम फ्री सिटी की बात करते हैं।

बाइक से भ्रमण

मौलिक अधिकार पार्टी से बाबूलाल सेन मोटर साइकल से ही प्रचार कर रहे हैं। मोटर साइकल से लगातार क्षेत्र में लोगों से मिलते हैं और वोट मांगते हैं। उनका कहना है कि गरीब व्यक्ित हैं, न फोटो ङ्क्षखचवाते हैं न कोई पंपह्रश्वलेट बांटते हैं।

Jyotiraditya Scindia Interview: बेटे के लिए बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, आजकल के बच्चे बताते हैं क्या करना चाहिए
Patrika Interview: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोला बड़ा हमला, शहादत की भी मार्केटिंग कर रही है कांग्रेस
MP Loksabha 2024 News: जो यहां आता है उसकी चली जाती है कुर्सी, क्या योगी आदित्यनाथ को भी है खतरा?