
International Convention Center
MP News : राजधानी भोपाल में अगले 15 माह के अंदर 6 एकड़ भू-खंड पर एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर(International Convention Center) बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें ऑडिटोरियम, आधुनिक बैंक्वेट हाल और 15 सुइट रूम होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को इसका भूमिपूजन किया। इस कन्वेंशन सेंटर की घोषणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान की गई थी, जो राजभवन के पास पुराने मछली घर की जमीन पर बनेगा। इस सेंटर में 3500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। दो फ्लोर की बिल्डिंग बनाने में करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह सेंटर मिंटो हॉल के बगल में तो बनेगा ही, साथ में इसका डिजाइन मिंटो हाल जैसा ही होगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर होगा।
यह सेंटर मिंटो हाल के हूबहू होगा। मुख्यमंत्री(CM Mohan Yadav) ने अपने उद्बोधन में कहा कि नए सेंटर(International Convention Center) में मिंटो हॉल के ऐतिहासिक छवि की पुनरावृत्ति दिखनी चाहिए। वहीं दोनों परिसरों को विशेष रूप से जोड़ने के लिए एक गलियारा बनाया जाएगा। सेंटर की डिजाइन छोटा तालाब को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि मेहमान तालाब के आकर्षिक नजारे का लुत्फ उठा सकें।
मिंटो हॉल के पास कन्वेंशन सेंटर का काम तेजी से शुरु किया जा रहा है। अगले एक साल में पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। - टी इलैयाराजा, एमडी, पर्यटन विभाग
● 1500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा।
● 2000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल होगा।
● 57 लोग एक साथ बैठकर लंच कर सकेंगे।
● 275 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है।
● एग्जीबिशन व सम्मेलन के लिए लॉन होंगे।
● एक बड़ा एंट्रेंस फोयर होगा।
● 1435 क्षमता वाला मुख्य सभागार होगा।
● 400-600 लोगों की क्षमता के 3 छोटे हॉल होंगे।
● एक मीटिंग हॉल, लॉबिंग, लिफ्ट आदि सुविधा होगी।
● 1900 लोगों की क्षमता का बड़ा डायनिंग हॉल होगा।
● किचन, आउटडोर फंक्शन,एग्जीबिशन और गार्डन होगा।
● 10740 वर्ग फीट का इंट्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और बार होगा।
● इसी से लगा हुआ प्राइवेट डाइनिंग, बिजनेस सेंटर, ट्रैवल डेस्क, प्राइवेट लांज, टी लांज होगा।
● पीछे की ओर मेडिकल एड रूम, 15 गेस्ट रूम होंगे।
Published on:
08 Mar 2025 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
