5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 100 एकड़ में बनेगा विशाल इंटरनेशनल स्टेडियम

एमपी की राजधानी भोपाल में विशाल इंटरनेशनल स्टेडियम बन रहा है। राज्य का खेल विभाग बरखेड़ा नाथू में यह स्टेडियम बनवा रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमिपूजन भी हो चुका है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन जाने के बाद न केवल प्रदेश में खेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेबल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा सकेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
biggests.png

विशाल इंटरनेशनल स्टेडियम

एमपी की राजधानी भोपाल में विशाल इंटरनेशनल स्टेडियम बन रहा है। राज्य का खेल विभाग बरखेड़ा नाथू में यह स्टेडियम बनवा रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमिपूजन भी हो चुका है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन जाने के बाद न केवल प्रदेश में खेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेबल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा सकेंगी।

100 एकड़ में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
बरखेड़ा नाथू में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करीब 100 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यहां आठ फुटबॉल ग्राउंड बनाए जाएंगे और प्रैक्टिस हॉकी फील्ड तथा हॉकी स्टेडियम भी बनेगा। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अर्बन प्लाजा, एथलेटिक्स प्रैक्टिस एरिना, एथलेटिक्स स्टेडियम, आउट डोर स्पोर्ट्स एरिना भी बनेगी।

इसके साथ ही यहां साइकिलिंग वेलोड्रोम और स्वीमिंग पूल भी बनेगा। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेंट्रल ऑफ एक्सीलैंस, पार्किंग एरिया, सर्विस एंटी और फुटबॉल फील्ड भी बनाई जाएगी। इस प्रकार अधिकतर फील्ड खेलों की प्रेक्टिस की सुविधा यहां मिल सकेगी।

खेल के बजट 738 करोड़ से आधा खर्च यहां
मप्र सरकार का खेल का बजट 738 करोड़ का है। बरखेड़ा नाथू में इसका आधा खर्च होगा। खेल विभाग को काम्पलेक्स के लिए 50 एकड़ जमीन मिली थी। 50 एकड़ अतिरिक्त जमीन मांगी गयी है। अब यहां पर्याप्त जगह होने से कई खेल गतिविधियां एक साथ शुरू हो सकती हैं।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद सीएम ने 2011 में किया था ऐलान
टीम इंडिया के 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। जमीन की तलाश के बाद 2015 में क्रिकेट स्टेडियम के लिए बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया।