scriptInternational Tigers Day: MP continuously won crown of tiger state in india but mp also called cheetah state gharial state wolf state vulture state and leopard state | International Tiger Day: Tiger and Cheetah ही नहीं, MP की Wild Life इन Animals के लिए भी है स्वर्ग | Patrika News

International Tiger Day: Tiger and Cheetah ही नहीं, MP की Wild Life इन Animals के लिए भी है स्वर्ग

locationभोपालPublished: Jul 29, 2023 04:42:51 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

राज्य वन विभाग की बात करें तो मप्र न केवल टाइगर स्टेट, बल्कि चीता स्टेट, घडिय़ाल स्टेट, तेंदुआ स्टेट, भेडिय़ा स्टेट और गिद्ध स्टेट का गौरवशाली ताज भी पहने हुए है। आप भी जानें एमपी की स्वर्ग समान वाइल्ड लाइफ की ये खास बातें...

leopard_tiger_cheetah_ahariyal_wolf_vulture_state_is_mp.jpg

अक्सर आपने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान टूरिस्ट को गर्व से एमपी आने का आमंत्रण देते सुना होगा और यकीन मानिए उनका यह आमंत्रण पाकर आप यहां पहुंचे तो खुद को बेहद खुशनसीब कहेंगे। खासतौर पर एमपी की वाइल्ड लाइफ आपको इतनी रास आएगी कि आप एक बार यहां से जाने के बाद बार-बार यहां आएंगे। जीहां कुछ ऐसा ही है यहां की वाइल्ड लाइफ का नजारा। एनिमल्स के लिए तो एमपी की वाइल्ड लाइफ किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वन्य प्राणी संरक्षण में मप्र पहले नंबर पर है। राज्य वन विभाग की बात करें तो मप्र न केवल टाइगर स्टेट, बल्कि चीता स्टेट, घडिय़ाल स्टेट, तेंदुआ स्टेट, भेडिय़ा स्टेट और गिद्ध स्टेट का गौरवशाली ताज भी पहने हुए है। आप भी जानें एमपी की स्वर्ग समान वाइल्ड लाइफ की ये खास बातें...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.