भोपालPublished: Jul 29, 2023 04:42:51 pm
Sanjana Kumar
राज्य वन विभाग की बात करें तो मप्र न केवल टाइगर स्टेट, बल्कि चीता स्टेट, घडिय़ाल स्टेट, तेंदुआ स्टेट, भेडिय़ा स्टेट और गिद्ध स्टेट का गौरवशाली ताज भी पहने हुए है। आप भी जानें एमपी की स्वर्ग समान वाइल्ड लाइफ की ये खास बातें...
अक्सर आपने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान टूरिस्ट को गर्व से एमपी आने का आमंत्रण देते सुना होगा और यकीन मानिए उनका यह आमंत्रण पाकर आप यहां पहुंचे तो खुद को बेहद खुशनसीब कहेंगे। खासतौर पर एमपी की वाइल्ड लाइफ आपको इतनी रास आएगी कि आप एक बार यहां से जाने के बाद बार-बार यहां आएंगे। जीहां कुछ ऐसा ही है यहां की वाइल्ड लाइफ का नजारा। एनिमल्स के लिए तो एमपी की वाइल्ड लाइफ किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वन्य प्राणी संरक्षण में मप्र पहले नंबर पर है। राज्य वन विभाग की बात करें तो मप्र न केवल टाइगर स्टेट, बल्कि चीता स्टेट, घडिय़ाल स्टेट, तेंदुआ स्टेट, भेडिय़ा स्टेट और गिद्ध स्टेट का गौरवशाली ताज भी पहने हुए है। आप भी जानें एमपी की स्वर्ग समान वाइल्ड लाइफ की ये खास बातें...